नियम

1.30 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश

बुर्का या पगड़ी है तो डेढ़ घंटा पहले आएं

एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए 5 मई को होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्र पर, जूते, ब्रेसलेट और झुमके नहीं चलेंगे

meerut@inext.co.in

MEERUT : देशभर में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए पांच मई को होने वाले नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट 2019 के लिए इस साल ड्रेस कोर्ड लागू कर दिया है. गाइडलाइन के अनुसार मुस्लिम महिलाएं बुर्का व सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देने आते हैं तो उन्हें डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना जांच की जा सकें. वहीं छात्रों को अपने साथ फोटो युक्त एडमिट कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा.

 

दो से पांच तक परीक्षा

परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी लेकिन दोपहर 1.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नीट 2019 में पेपर 11 भाषाओं में आएगा. हिंदी, इंग्लिश व उर्दू के पेपर सभी केंद्रो पर होंगे. मगर आठ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर संबंधित राज्य में ही उपलब्ध होंगे.

 

पेपर में किसी को धार्मिक ठेस न पहुंचे इसका ख्याल रखा जाएगा, ये बहुत ही अच्छा नियम है. स्टूडेंट्स को समय से सेंटर पर पहुंचना होगा.

विजय अरोड़ा, डायरेक्टर, इंजीनियरिंग प्वाइंट

 

प्रवेश परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को सेंटर पर सभी जानकारियां दी जा रही हैं. ड्रेस कोड पर टाइम से पहले पहुंचने वाला नियम भी बताया गया है.

विवेक अग्रवाल, वी क्लासेज