‘द इलीजियम स्पेस’ दे रही सुविधा
‘द इलीजियम स्पेस’ द्वारा दी जा रही सुविधा के तहत लोगों को अपने प्रियजन के अंतिम संस्कार के बाद उनके अवशेषों का अंश एक खास कैप्सूल में डालकर कंपनी में जमा कराना होता है. फिर इसे इलीजियम अंतरिक्षयान के जरिए अंतरिक्ष में भेज दिया जाता है. सुविधा का लाभ उठाने वाले विशेष तौर पर तैयार किए गए एक एप्लीकेशन की मदद से अंतरिक्ष में मौजूद कैप्सूल की लोकेशन का पता रॉकेट की प्रगति से लगा सकते हैं.
अगले वर्ष जाएगा अंतरिक्ष यान
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ महीनों के बाद रॉकेट धरती के वातावरण में दोबारा प्रवेश करेगा और जल कर नष्ट हो जाएगा. द इलीजियम स्पेस की स्थापना नासा के इंजीनियर थॉमस सिविट ने की है, उन्हें कई अंतरिक्ष अभियानों का अनुभव हासिल है. वह नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप से जुड़े अभियान पर भी काम कर चुके हैं. कंपनी अपने अंतरिक्ष यान को अगले वर्ष भेजेगी.
International News inextlive from World News Desk