कानपुर। अमेरिका आधारित मल्टीनेशनल फूड चेन 'बर्गर किंग' के हालिया अभियान ने प्रिंस हैरी को तब पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया, जब उन्होंने और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने शाही पद छोड़कर वित्तीय रूप से सेल्फ डिपेंडेंट बनने की दिशा में काम करने की घोषणा की थी। बर्गर किंग ने मंगलवार को अपने ऑफिसियल अकाउंट से ट्वीट किया, 'हैरी, यह शाही परिवार आपको पार्ट टाइम पोजीशन ऑफर करता है।' इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भारी संख्या में रिएक्शंस आने शुरू हो गए। इस पोस्ट को ट्विटर पर 6 हजार से ज्यादा लोगों लाइक किए।


लोगों ने किया ट्वीट

इसके अलावा, इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने चुटकी भी ली। एक यूजर ने बर्गर किंग को इस विचार के लिए निर्दयी कहा, जबकि दूसरे ने कहा कि फास्ट फूड चेन ने इंटरनेट को आज 'जीता' लिया है। वहीं, अर्जेंटीना में बर्गर किंग की शाखा ने पिछले हफ्ते भी एक ट्वीट कर ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स को पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था। बर्गर किंग ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रिय ड्यूक, आप अपना पहला काम शाही पद छोड़े बिना भी कर सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने कहा 'यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक नया ताज है।'


महारानी ने स्वतंत्र भविष्य के लिए दिया आशीर्वाद

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ ने पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन को अधिक स्वतंत्र भविष्य की कामना के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। 93 वर्षीय महारानी ने अपने बयान में कहा, 'मैं और हमारा परिवार एक युवा परिवार के रूप में नया जीवन बनाने की हैरी और मगन की इच्छा का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं।'

International News inextlive from World News Desk