बर्मिंघम (पीटीआई)। भारत क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। सीरीज में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था। उन्होंने 2003-04 में एक टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाए थे लेकिन वह बाउंड्री काउंट के मामले में लारा से पीछे थे।


एक ओवर में बने 35 रन
स्टुअर्ट ब्रॉड मैच में 84वें ओवर जब गेंदबाजी करने आये तो बुमराह उनके सामने बैटिंग कर रहे थे। इस ओवर में ब्रॉड ने 35 रन लुटाए, जिसमें वाइड के पांच और एक नो बॉल के कारण 6 एक्सट्रा रन थे। बैटिंग करते हुए मौजूदा भारतीय कप्तान बुमराह ने 16 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी पहली पारी ऋषभ पंत (146) और रवींद्र जडेजा (104) के शतकों की मदद से 416 रन पर समाप्त की।
युवाराज है या बुमराह
बुमराह की पारी को लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया और उनकी पारी को सराहा। सचिन ने ट्वीट में लिखा कि क्या ये युवी है या बुमराह। 2007 की याद दिला दी। साल 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। सचिन अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की तारीफ करते हुए नजर आते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk