नई दिल्ली (एएनआई) । राष्ट्रीय राजधानी के आजाद मार्केट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरने से पांच लोग घायल हो गए हैं। एक बचाव अभियान चल रहा है। खबरों की माने तो अभी भी करीब छह से सात लोगों की मलबे में फंसे होने की आशंका है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दिल्ली फायर सर्विस के रविंदर सिंह का कहना है कि बचाव अभियान अभी भी जारी है। सूचना के अनुसार, लगभग 6-7 मजदूर फंसे हुए हैं। जबकि 5 घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। हम लाइव डिटेक्टर से भी हालात का पता लगा रहे हैं। सकरी लाइन के कारण जेसीबी मौके पर नहीं पहुंच पा रही है।
अधिक वजन होने के कारण ढह गई इमारत
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी का कहना है कि आजाद बाजार की इमारत गिरने से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन कई लोग घायल हो चुके हैं। डीसीपी ने आगे कहा कि निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत जिसका नाम प्राइमा फेसी (Prima facie) है, वह अधिक वजन होने के कारण ढह गई है। दमकल विभाग को घटना के संबंध में एक कॉल किया गया, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।
National News inextlive from India News Desk