अहमदाबाद (एएनआई)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच टी 20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम के हर सदस्य को इंग्लैंड के खिलाफ अपना दमखम दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। टीम में शामिल कई नौसीखिया खिलाड़ियों को खुद को साबित करके इस नंबर वन खेल में जगह बनाने का अवसर है। सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बढ़िया खेल दिखा कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।
टीम के पास पावर मिडिल ऑर्डर
सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर में से कौन चौथे नंबर पर खेलेगा यह देखना भी अपने आप में रोचक होगा। ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन सीनियर श्रेयस को सीरीज के ओपनर के तौर पर उतार सकती है। सूर्यकुमार और ईशान दोनों में पहली गेंद से रन बनाने की क्षमता है लेकिन अय्यर का अनुभव भारतीय टीम के हर में काम कर सकता है। टीम के पास मिडिल ऑर्डर में रिषभ पंत और हार्दिक पंड्या के रूप में ताकतवर मिडिल ऑर्डर है।
इंग्लैंड सीरीज के अंत तक हो जाएगी बेस्ट इलेवन की पहचान
रोहित शर्मा पहले नंबर पर और विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। यह देखने वाला हाेगा कि भारत केएल राहुल को टीम में बरकरार रखेगा या शिखर धवन को भी पहले कुछ टी20 में आजमाएगा। बैटिंग कोच विक्रम राठौर पहले ही कह चुके हैं कि टीम इंग्लैंड सीरीज के अंत तक अपने बेस्ट इलेवन का पता लगा लेगी। इससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि कोहली उन्हीं बेहतरीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारेंगे जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट इलेवन लगते हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk