संसद का बजट सेशन 23 फरवरी से स्टार्ट हो रहा है और 20 मार्च तक चलेगा. सेंटर में सरकार बनाने के बाद मोदी गवरन्मेंट 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को पार्लियामेंट में यूनियन बजट पेश करेगी. आम बजट से एक दिन पहले इकॉनामिक सर्वे भी पार्लियामेंट में प्रेजेंट किया जाएगा. यूनियन बजट फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली और रेल बजट सुरेश प्रभु प्रेजेंट करेंगे. इससे पहले 26 मई 2014 को मोदी सरकार ने छह महीनो के लिए एक एंट्रिम बजट पेश किया था.
प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी 23 फरवरी को संसद के ज्वाइंट सेशन को अड्रैस करेंगे. संसद के बजट सेशन का फर्स्ट फेज 20 मार्च तक चलेगा, फिर एक मंथ के ब्रेक के बाद दूसरे फेज की शुरुआत 20 अप्रैल से होगी जो 8 मई तक चलेगा.
कुछ दिन पहले इस बार के बजट की हाई लरइट्स क्या होंगी इसका इडिकेशन फाइनेंस मिनिस्टर ने अपने एक स्टेटमेंट में दी थीं. अरुण जेटली ने कहा था कि कंट्री में अभी ज्यादातर फील्डस को और ज्यादा ओपन बनाने की जरूरत है. इसके लिए फाइनेंस की रीजनेबल कॉस्ट के साथ-साथ पॉलिसीज और टैक्स अरेंजमेंटस में स्टेबिलिटी की जरूरत है. जेटली ने उम्मीद जताई थी कि सरकार के उपायों के इफेक्टिव होने के बाद 2015- 16 में ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडेक्टस (GDP) की वृद्धि दर छह परसेंट से ऊपर पहुंच जाएगी और इसके बाद हम हाई इकॉनामिक ग्रोथ रेट के रास्ते पर चल पड़ेंगे.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk