नेता प्रतिपक्ष का विवाद गहराया
नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर नाराज कांग्रेस इस मामले में सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने यह कह कर इस विवाद को भड़का दिया है कि लोकसभा की स्पीकर नेता प्रतिपक्ष पर निर्णय करते समय भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि पार्टी को नेता विपक्ष का पद मिलना ही चाहिये.
यूपीए मंहगाई की जिम्मेदार
वर्तमान सरकार मंहगाई का ठीकरा पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर फोड़ रही है, वहीं विपक्ष इस बात के लिए एनडीए सरकार को दोषी ठहरा रहा है. मंहगाई के मुद्दे पर राज्यसभा में सोमवार को बहस की शुरूआत करते हुये विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. आजाद ने कहा,'बीजेपी का पूरा चुनावी कैंपेन मंहगाई पर आधारित था. लोगों ने उन्हें इसलिये वोट दिया ताकि वे मंहगाई कम करें. लेकिन जैसे ही वे सत्ता में आये, उन्होंने ऐसे कदम उठाये जिसकी वजह से मंहगाई और बढ़ गई. वे हम गरीबों को लेकर असंवेदनशील रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मुद्दे पर कहा कि मंहगाई यूपीए सरकार की विरासत है.
रेल बजट में क्या हो सकता है खास
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले रेल बजट में कुछ ऐसी योजनाओं का प्रस्ताव किये जाने की संभावना है जिनसे रेलवे की तस्वीर, रफ्तार और क्षमता में काफी कुछ बदल सकता है. मंगलवार को रेलमंत्री सदानंद गौड़ा लोकसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगे. इस बजट में सेमी बुलेट ट्रेन और बुलेट ट्रेन की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही संरक्षा, ऊर्जा संरक्षण, राजस्व बढ़ाना, रेलवे मे एफडीआई पर संकट और यात्री सुविधा से जुड़े कई एलान हो सकते हैं.
Business News inextlive from Business News Desk