मुंबई (पीटीआई)। सेंसेक्स 1,197.11 अंक या 2.46 प्रतिशत तेजी के साथ 49,797.72 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,554 अंकों की तेजी के साथ 50,000 के स्तर को पार कर गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 366.65 अंक या 2.57 प्रतिशत तेजी के साथ 14,647.85 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप गेनर
बजट के बाद दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,511 अंक या 7.58 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 1,007.25 अंक या 7.38 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप गेनर रहा। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक शामिल रहे। सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
कोविड-टैक्स न लगने से बाजार में राहत
सोमवार को फाॅरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 1,494.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों दोनों ने आम बजट को विकास परक बताया है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा डराने वाला 'कोविड-टैक्स' न लगने की वजह से सब खुश थे। साथ ही इनकम टैक्स पर सरचार्ज न लगने से भी लोगों ने बड़ी राहत महसूस की।
Business News inextlive from Business News Desk