मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना था कि हालांकि मजबूत ग्लोबल रुख ने भी घरेलू शेयर बाजार का सपोर्ट दिया। कारोबार के दौरान 59,032.20 अंकों का टाॅप लेवल टच करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 848.40 अंक या 1.46 प्रतिशत उछाल के साथ 58,862.57 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 237 अंक या 1.37 प्रतिशत तेजी के साथ 17,576.85 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।
एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 7.57 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके बाद सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एमएंडएम, पावरग्रिड, एसबीआई, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति और रिलायंस के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बजट का बाजार ने किया खुल कर स्वागत
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 39.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राजमार्गों पर भारी खर्च और किफायती मकानों के निर्माण की बात सुनकर बाजार ने आग की तरह तेजी पकड़ ली। महामारी को हराने के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए ये प्रमुख कारक रहे। अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष में पूंजीगत खर्च बढ़ कर 7.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। उचित कस्टम ड्यूटी, नई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को सेटिंग के लिए समय देने, डिजिटल करेंसे शुरू करने और क्रिप्टो असेट पर टैक्स का भी बाजार ने स्वागत किया।
राष्ट्र को आगे ले जाने वाला संतुलित बजट
बीएसई के एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि 2022 का बजट बहुत ही संतुलित था। पिछले बजट की तरह विकास को आगे ले जाने वाला है। उच्च स्तर पर पूंजी के साथ वित्तमंत्री ने निवेश की एक साइकिल बनाई है, जो राष्ट्र के विकास को ध्यान में रखकर तय किया गया है। इसमें स्वच्छ ऊर्जा, मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता, उचित टैक्स तथा आत्मनिर्भर बनने तक कोई टैक्स नहीं जैसी उत्साहजनक बातों का पूरा ध्यान रखा गया है।
लाॅन्ग टर्म ग्रोथ है वित्तमंत्री की प्राथमिकता
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी व सीईओ धीरज रेली ने कहा कि बजट विकास के रास्ते पर ले जाने वाला है। इससे तेजी से बड़ी मात्रा में खर्च होगा। इसमें मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया गया है। इसके तहत स्टार्टअप, माॅडर्न मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान दिया गया है। यह बजट दिखाता है कि वित्तमंत्री की प्राथमिकता लाॅन्ग टर्म विकास है।
एफआईआई ने बेचे 3,624.48 करोड़ रुपये के शेयर
एशिया में हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। चीन और दक्षिण कोरिया में शेयर बाजार अवकाश की वजह से बंद रहे। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मजबूती के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.24 प्रतिशत फिसल कर 89.05 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,624.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk