नई दिल्ली (आईएएनएस)। Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की नींव रखेगा। उन्होंने सांसदों से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया। संसद में बजट सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आज श्रावण का पहला सोमवार है और इस पावन अवसर पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और देश को उम्मीद है कि यह सत्र सकारात्मक, रचनात्मक होगा और नागरिकों के सपनों को पूरा करने की नींव रखेगा।

कोई सरकार तीसरी बार बजट पेश करने के लिए सत्ता में आई

सत्र के महत्व पर विचार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इसे भारत की गौरव यात्रा में एक कदम के रूप में देखता हूं। 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार अपना बजट पेश करने के लिए सत्ता में आई है। यह देश की गौरव यात्रा में एक मील का पत्थर है।" प्रधानमंत्री ने बजट के महत्व पर जोर देते हुए इसे 'अमृत काल' के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "यह बजट अगले पांच वर्षों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा, जो हमें 2047 तक 'विकसित भारत' के हमारे संकल्प की ओर ले जाएगा, जब हमारा देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा।"

खासकर नए सांसदों से रचनात्मक तरीके से जुड़ने की अपील की

पीएम ने विपक्ष की बाधा डालने वाली रणनीति पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि 2014 के बाद कुछ सांसद 5 साल के लिए आए, कुछ 10 साल तक रहे, लेकिन कई ऐसे भी थे जो कुछ राजनीतिक गुटों की नकारात्मकता के कारण अपने विचार, राय और अपने क्षेत्रों के मुद्दों को प्रस्तुत नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि इससे सांसदों का बहुमूल्य समय बर्बाद हुआ। उन्होंने सभी सांसदों, खासकर संसद में आवाज दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया

​​प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर संसद में उनके बोलने के दौरान "आवाज दबाने" का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि संसद के पहले सत्र में देश की 140 करोड़ जनता के बहुमत से स्पष्ट जनादेश के साथ चुनी गई सरकार की आवाज को दबाने की कोशिश की गई। देश की जनता ने हमें पार्टी के लिए नहीं, देश के लिए भेजा है। यह संसद देश के लिए है, पार्टी के लिए नहीं। अपने संबोधन के समापन पर प्रधानमंत्री ने "एकता और राष्ट्रीय हितों पर ध्यान केंद्रित करने" का आह्वान किया।

National News inextlive from India News Desk