क्या है हलवा रस्म
केंद्र सरकार जब बजट पेश करने जाती है, तो उसकी छपाई से पहले एक रस्म अदायगी की जाती है जिसे हलवा रस्म कहते हैं. इसके तहत एक बड़ी कड़ाही में हलवा तैयार किया जाता है और मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसे बांटा जाता है. मंत्रालय में होने वाली 'हलवा रस्म' के बाद बजट बनाने और उसकी छपाई से सीधे जुड़े अधिकारियों और सहयोगी कर्मचारियों को मंत्रालय में ही रहना पड़ता है. वहीं जब तक वित्त मंत्री संसद में बजट पेश नहीं कर देते, तक तक मंत्रालय का पूरा स्टॉफ अपने परिवार से कटा रहता है. इसके साथ ही इन कर्मचारियों को ईमेल, मोबाइल समेत किसी भी संचार साधनों से घरवालों से संपर्क करने की अनुमति नहीं होती.

सब कुछ हो जाता है गुप्त
इस पूरे प्रोसेस के दौरान वित्त मंत्रालय के केवल सीनियर ऑफिसर्स को ही घर जाने की अनुमति होती है. वहीं वित्त मंत्री बीच-बीच में आकर बजट भाषण की तैयारी देखते हैं. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, कि बजट बनाना एक बलग तरह का ही काम होता है. कभी-कभी तो अंतिम समय पर बजट में फेरबदल किया जाता है. ऐसे में बजट बनाने और इसकी छपाई में लगे कर्मचारियों को दिन-रात काम करना होता है. हालांकि जो कर्मचारी इस काम में लगे रहते हैं, उनके परिवार वालों को एक लैंडलाइन नंबर दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि किसी इमरजेंसी में परिवार वाले कोई सूचना कर्मचारी तक पहुंचाई जा सके. फिलहाल आपको बता दें कि, यह बजट 28 फरवरी को पेश किया जायेगा.

ये हैं इंडिया के वित्त मंत्रियों की लिस्ट

वित्त मंत्री

वित्त वर्ष

R. K. Shanmukham Chetty

1947 – 49

John Mathai

1949 – 50

C. D. Deshmukh

1950 – 57

T. T. Krishnamachari

1957 – 58

Jawaharlal Nehru

1958 – 58

Morarji Desai

1958 – 63

T. T. Krishnamachari

1963 – 65

Sachindra Chaudhuri

1965 – 67

Morarji Desai

1967 – 69

Indira Gandhi

1970 – 71

Yashwantrao Chavan

1971 – 75

Chidambaram Subramaniam

1975 – 77

Haribhai M. Patel

1977 – 79

Charan Singh

1979 – 79

Hemvati Nandan Bahuguna

1979 – 80

R. Venkataraman

1980 – 82

Pranab Mukherjee

1982 – 84

V. P. Singh

1984 – 87

Rajiv Gandhi

1987 – 87

N. D. Tiwari

1987 – 88

Shankarrao Chavan

1988 – 89

Madhu Dandavate

1989 – 90

Yashwant Sinha

1990 – 91

Manmohan Singh

1991 – 96

Jaswant Singh

1996 – 96

P. Chidambaram

1996 – 97

I. K. Gujral

1997 – 97

P. Chidambaram

1997 – 98

Yashwant Sinha

1998 – 02

Jaswant Singh

2002 -04

P. Chidambaram

2004 – 08

Manmohan Singh

2008 – 09

Pranab Mukherjee

2009 – 12

Manmohan Singh

2012 – 12

P. Chidambaram

2012 – 14

Arun Jaitley

2014 – जारी


Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk