बदलाव के लिये वोट

वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया में हो रही मंदी का असर हमारे देश में भी पड़ा है. यूपीए सरकार ने इस मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कई मौके गवांये. इसके साथ ही यूपीए सरकार ने कुछ अहम फैसलों को लेने में देरी की. लेकिन हमारा पूरा जोर विकास पर है. जनता ने हमें बदलाव के लिये वोट दिया है और हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे. मोदी सरकार 3 से 4 साल के अंदर विकास दिखाना शुरू कर देगी.

मंहगाई घटाना लक्ष्य

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या मंहगाई है. देश के मध्यम वर्ग का परिवार को इस बढ़ती मंहगाई से काफी जूझना पड़ रहा है. हमारा लक्ष्य इस मंहगाई को जल्द से जल्द कम करने का है. हम विकास दर को ऊंचाई पर लाना चाहते हैं. इसके साथ ही मंहगाई दर को जितना हो सके कम करने की पूरी कोशिश करेंगे. 3 से 4 साल में हम विकास दर को 7-8 फीसदी तक करने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी घाटे को 3 परसेंट तक कम करने के लिये प्रयासरत हैं. हम इस खर्च को कम करने के लिये एक अलग से आयोग गठन पर विचार कर रहे हैं.

Business News inextlive from Business News Desk