भाजपा भूमिका तैयार कर चुकी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने की आशंका जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ ही इसी वर्ष अंत तक लोकसभा चुनाव करा सकती है। जम्मू कश्मीर में महबूबा की सरकार गिराकर भाजपा इसकी भूमिका तैयार कर चुकी है। उन्होंने रविवार को जारी किए बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आजमगढ़ व मीरजापुर में उनके भाषणों को चुनावी जुगाड़ वाला करार दिया। कहा कि मानसून सत्र में प्रधानमंत्री मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना भी करना है, इसलिए भाजपा पिछली बार की तरह इस बार भी सत्र चलने नहीं देगी। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदू-मुस्लिम, श्मशान-कब्रिस्तान विवाद गर्माना शुरू कर दिया है।
अखिलेश ने भी साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद कही विकास की परछाई तक नही दिखाई पड़ रही है। प्रदेश की प्रगति के झूठे दावों के विज्ञापन छपे देखकर भाजपा नेता भले खुश हो लें सच तो यह है कि जन साधारण इसे अपने साथ क्रूर मजाक के तौर पर ही ले रहा है। प्रदेश के करोड़ों किसानों को भाजपा ने कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया है। सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार के दामों की तुलना में किसानों को 14 प्रतिशत कम दाम देती है। ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनामिक कारपोरेशन एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट इस तथ्य को उजागर करती है कि यहां किसान को हर तरह से लूटा जा रहा है।
विक्रमादित्य मार्ग पर ही होगा अखिलेश का नया आशियाना, मायावती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
दबाव में आईं बीएसपी सुप्रीमो मायावती, बंगला छोड़ने का एलान
National News inextlive from India News Desk