कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। BSNL इन दिनों अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने में लगी हुई है। कंपनी यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 4जी टेलीकॉम नेटवर्क पर लगातार वर्क कर रही है। बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी अगले 6 महीने में 4G टावरों का नंबर बढ़ाकर 1 लाख करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी 5G टेक्नोलॉजी पर भी लगातार काम कर रही है। BSNL के अधिकारियों ने संसदीय समिति को जानकारी दी कि कंपनी यूजरबेस और सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। अगले 6 महीने में कंपनी अपने नेटवर्क को पूरी तरह से चेंज कर देगी।

4G टावरों की संख्या बढ़ाएगी BSNL
BSNL के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले 6 महीनों में कंपनी की सर्विसेज पहले से बेहतर हो जाएंगीं। कंपनी 4G टावरों की संख्या 24 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत टेलीकॉम सर्विसेज के लिए देसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। संसदीय समिति के साथ हुई BSNL की मीटिंग में टेलीकॉम सेक्रेटरी नीरज मित्तल और BSNL के सीएमडी के साथ-साथ कई अधिकारी मौजूद थे। इस मीटिंग में कंपनी की 4G और 5G सर्विसेज को लेकर बात की गई। आपको बता दें कि संसदीय कमेटी के मेंबर्स ने BSNL के कम होते यूजर्स और कॉलड्रॉप की प्रॉब्लम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

6 महीने में लगाएंगे 1 लाख टावर
BSNL के अदिकारियों के मुताबिक करीब 54000 4G टावर इंस्टॉलेशन के लिए तैयार हो गए हैं। कंपनी कई साइट पर अपग्रेडेशन का काम भी कर चुकी है और वे अगले 6 महीने में 1 लाख 4जी टावर लगाने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी 5जी नेटवर्क भी टेस्ट कर रही है।


नेटवर्क को कर रहे लगातार अपग्रेड
आपको बता दें कि BSNL ने कार्बन मोबाइल के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही कंपनी लगातार अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने पर काम कर रही है। बीएसएनएल के यूजर्स ज्यादातर रूलर एरिया से हैं। जिसकी वजह से कंपनी ने कार्बन मोबाइल के साथ मिलकर फीचर फोन लाने की प्लानिंग की है। जिसकी वजह से कंपनी के यूजर्स को 4जी सर्विस के लिए महंगा स्मार्टफोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो आसानी से 4जी स्पीड का मजा ले पाएंगे।

National News inextlive from India News Desk