किसी भी नेटर्वक पर बात आसानी से
जी हां अब बिना किसी टेंशन और बिना किसी खर्च के आप आसानी से अपने करीबियों व रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे वह भी पूरी रात. यह पढ़कर हो सकता आप कुछ पल के शॉक्ड जरूर हो जाएं लेकिन यह पूरी तरह से सच है. आखिर भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों ऐसी सुविधा ही 1 मई से जा रहा है. जिससे अब बीएसएनएल लैंड लाइन से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक बिना किसी सीमा के आसानी से बात की जा सकेगी. इतना ही नहीं इस सुविधा के दौरान मोबाइल या लैंडलाइन या फिर किसी भी नेटर्वक पर बात आसानी से होगी. बीएसएनएल ने इस योजना के दायरे में गांव श्ाहर व कस्बों सभी को लिया है. इतना ही नहीं इसमें लैंडलान सामान्य योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के ब्रॉडबैंड के साथ लैंडलाइन योजना भी शामिल है. जिससे अब फोन करना काफी सस्ता हो जाएगा.
फिक्स्ड लाइन कनेक्शन कटवा दिए
वहीं सूत्रों की मानें तो इन दिनों बीएसएनएल का लैंडलाइन सर्विस का ग्राफ काफी घटता जा रहा है. ऐसे में दिनों दिन गिरते ग्राफ से बीएसएनएल ने इसे सुधारने की पहल की है. दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो फरवरी से बीएसएनएल काफी नुकसान में जा रही है. लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी में काफी तेजी से फिक्स्ड लाइन कनेक्शन कटवा दिए है. जनवरी के अंत तक कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.66 करोड़ से अधिक थी लेकिन फरवरी में 1,62,556 लैंडलाइन कनेक्शन बचे हैं. जिससे बीएसएनएल ने अपनी स्िथति वापस पाने के लिए यह कदम उठाया है. हालांकि बीएसएनएल का दावा है कि इतने कनेक्शन कटने के बाद भी कंपनी लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत 62.26 फीसद की हिस्सेदारी पर टिकी है.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk