कानपुर। भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज भगवत सुब्रमण्यम चंद्रशेखर आज 74 साल के हो गए। चंद्रशेखर को उनकी जादुई गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। एक हाथ उनका पोलियो से ग्रसित था, उसके बावजूद वह ऐसी टॉप की स्पिन बॉलिंग करते थे कि बड़े-बड़े बल्लेबाज बोल्ड हो जाते थे। बीएस चंद्रशेखर ने सिर्फ भारत ही नहीं विदेशी पिचों पर भी खूब जलवा बिखेरा है। इंग्लैंड में भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाने का श्रेय भी इस करिश्माई गेंदबाज को जाता है। चंद्रशेखर को मैच विनर गेंदबाज कहा जाता था। उन्होंने बहुत कम मैच खेलकर ज्यादा से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
6 साल की उम्र में हुआ था पोलियो
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, 17 मई 1945 को मैसूर में जन्में बीएस चंद्रशेखर जब 6 साल के थे तो उनके दाएं हाथ में पोलिया हो गया था। कई सालों तक वह इस बीमारी से जूझते रहे। मगर 10 साल की उम्र तक आते-आते चंद्रशेखर को क्रिकेट खेलने का कीड़ा लग चुका था। घरवालों को लगा कि एक हाथ में पोलिया होने के बाद चंद्रशेखर क्रिकेट कैसे खेलेंगे। मगर उन्होंने अपनी इस कमजोरी को ताकत बनाया। पिच पर जब वह गेंदबाजी करने उतरे तो पोलिया वाले हाथ से ऐसी गेंद घुमाई कि बल्लेबाज गच्चा खा गया। बस फिर क्या इसी खूबी के चलते चंद्रशेखर को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया।
Happy Birthday, Bhagwath Chandrasekhar!
The former India leg-spinner took 242 wickets in 58 Tests across an international career that spanned 15 years. pic.twitter.com/okXzGT2Pmi— ICC (@ICC) May 17, 2019
विदेशी पिचों पर नचाया बल्लेबाजों को
चंद्रशेखर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। डेब्यू मैच में ही चंद्रशेखर ने 4 विकेट चटका दिए। उस वक्त इंग्लिश बल्लेबाजों को लगा कि भारतीय पिचों पर गेंद ज्यादा घूमती है, इसलिए चंद्रशेखर यहां सफल हुए। मगर इस गेंदबाज ने इंग्लैंड में जाकर भी यही करिश्मा दोहराया। 1971 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। यहां भारत को टेस्ट सीरीज खेलनी थी। एक मैच ओवल में खेला गया। यहां चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। इस जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत पहली बार इंग्लैंड में कोई मैच जीता था।
ICC World Cup 2019 : पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, बनेंगे शेर या होंगे ढेर
ICC World Cup 2019 : जब फील्ड में हेडफोन लगाकर कोच से बात करते पकड़ा गया क्रिकेटर
ऐसा है टेस्ट करियर
दाएं हाथ के लेग स्पिनर चंद्रशेखर ने करीब 15 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ 58 टेस्ट मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 2.7 की इकॉनमी से 242 विकेट चटकाए। फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट की बात करें तो चंद्रशेखर अन्य गेंदबाजों से काफी आगे हैं। 246 मैचों में उनके नाम 1063 विकेट दर्ज हैं। चंद्रशेखर उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हें जिनके नाम रन से ज्यादा विकेट हैं। दरअसज चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर में मात्र 167 रन बनाए, जोकि उनके विकेटों की संख्या से बहुत कम है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk