महिला बाडीगार्ड्स की बढ़ी डिमांड
चीन में इन दिनों ट्रेनिंग लेती महिलाओं की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में महिला के सिर पर शीशे की बोतल को तोड़ा जा रहा है। तो अन्य तस्वीरों में कुछ महिलाएं जमीन में घिसट-घिसट कर चल रही हैं। दरअसल यह ट्रेनिंग का एक हिस्सा है जिसमें महिलाओं को बाडीगार्ड्स बनाने की तैयारी की जा रही है। चीन में इन दिनों बार्डीगार्ड्स इंस्टीट्यूट की संख्या काफी बढ़ रही है। खासतौर पर महिलाओं में बाडीगार्ड्स बनने की धुन सी सवार है।
10 महीने की होती है ट्रेनिंग
रिपोर्ट की मानें तो चीन के करोड़पतियों की लिस्ट में कई महिलाएं शामिल हैं। ऐसे में इन्हें अपनी सिक्योरिटी के लिए महिला बाडीगार्ड्स ज्यादा पसंद आ रही हैं। जिसके चलते यहां कई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुल गए हैं। इन संस्थानों में महिलाओं को 8-10 महीने की कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे सुरक्षा के कौशल में पारंगत हो सकें।
ट्रेनिंग के दौरान करना पड़ता है ये सब
चीन में महिला बॉडीगार्ड को ट्रेनिंग के दौरान फाइट करने, वजन लेकर कई किलोमीटर दौडऩे, तेज पानी की धार का सामना करने के साथ कंटीले तारों के बीच कीचड़ में चलना पड़ता है। वहीं, शरीर को मजबूत बनाने के लिए ट्रेनर इन महिलाओं की बॉडी पर खड़े हो जाते हैं, ताकि ये दुश्मनों का मुकाबला मजबूती से कर सकें। इतना ही नहीं, इन महिलाओं को खुद को दुश्मनों से छुड़ाने जैसी ट्रेनिंग भी दी जाती है।
Weird News inextlive from Odd News Desk