हाथ से फोन फिसलकर गिरना एक आम समस्या
हाथ से फिसलकर फोन गिर जाना एक आम समस्या है। यह लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स के साथ होता है। फोन जमीन पर गिरते ही उसकी स्क्रीन टूट जाती है और उसे सही कराने के लिए आपकी जेब ढीली हो जाती है। इसी समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने कभी न टूटने वाली मोबाइल स्क्रीन का आविष्कार कर लिया है। इस स्क्रीन को चाहे जितना पटकिए, यह कभी टूटेगी नहीं क्योंकि इसे अलग मेटल से बनाया जा रहा है।
अब कभी नहीं टूटेगी आपके फोन की स्क्रीन
इंग्लैंड की ससेक्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पिछले काफी समय से अनब्रेकेबल टच स्क्रीन को लेकर काफी काम किया है और अब उन्हें सफलता भी मिल गई। रिसर्चर्स ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इस स्क्रीन का निर्माण किया है। इस स्क्रीन को सिल्वर नैनोवॉयर और ग्रैफीन को मिलाकर बनाया गया है। सिल्वर नैनोवॉयर इंसान के बाल के 1/10,000 वें हिस्से के बराबर होता है वहीं ग्रैफीन धरती का सबसे पतला मेटल माना जाता है। रिसर्चर्स ने इन दोनों धातुओं से हाइब्रिड इलेक्ट्रोड तैयार किए और उससे स्क्रीन का निर्माण किया। यह स्क्रीन काफी फ्लेक्सिबल और अनब्रेकेबल है।
नई तकनीक है काफी खास
अभी तक स्मार्टफोन की स्क्रीन बनाने में इलेक्ट्रिकल कंडक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे इडियम टिन ऑक्साइड (आईटीओ) से बनाया जाता है यह धातु काफी मंहगी मिलती है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने नैनोवॉयर तकनीक को विकसित किया। आपको बता दें कि इडियम से बनी एक स्क्वैयर मीटर की स्क्रीन बनाने में 3000 रुपये का खर्चा आता है जबकि नैनोवॉयर वाली स्क्रीन सिर्फ 600 रुपये की लागत में बनकर तैयार हो जाएगी।
Technology News inextlive from Technology News Desk