अनीश कपूर की कलाकृति पर बवाल
फ्रांस में भारतीय मूल के ब्रिटिश शिल्पकार अनीश कपूर की कलाकृति क्वींस वजाइना को हर तरफ से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल अनीश कपूर ने 60 मीटर लंबी और 10 मीटर गहरी और 22 फीट ऊंची स्टील और पत्थर की वजाइना बनाई है। उल्लेखनीय है कि इसे पैलेस ऑफ वर्सेलस में रखा गया है। देखने में एक बड़ी सी गुफा जैसी दिखनी वाली यह कलाकृति सबकी निगाहों का केंद्र बन रही है।
काम का शीर्षक डर्टी कॉर्नर
61 वर्षीय कपूर ने अपने इस प्रोजेक्ट को डर्टी कॉर्नर नाम देकर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। शाही महल के बाग में रखी इस कलाकृति को हजारों लोग देखने आ रहे हैं क्योंकि महल को देखने वाले लोगों की संख्या ही 50 लाख लोग प्रतिवर्ष है। ऐसे में महल घूमने वालों की नजर इस कलाकृति पर भी पड़ती है। नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी कि बारे में फ्रांसीसी मीडिया ने काफी प्रोवोकेटिव बताया है। वहीं युवाओं की मैगजीन ने कहा है कि जो लोग इस कृति का विरोध कर रहे हैं वे फासीवादी विचारधारा रखती है।
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk