मरे ने सेन डिएगो में खेले गए मुक़ाबले में उलट एकल में सैम क्वेरी को 7-6 (7-5), 6-7 (3-7), 6-1, 6-3 से हराकर ब्रिटेन को 3-1 की अजेय बढ़त दिलाई.
साल 1935 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रिटेन ने डेविस कप में अमरीका को हराया है.
ब्रिटेन का अब अप्रैल में होने वाले क्वार्टर फ़ाइनल में इटली से मुक़ाबला होगा. इटली में होने वाला यह मुक़ाबला क्ले कोर्ट पर होगा.
उलटफेर
इससे पहले मरे ने शुक्रवार को पहले एकल मैच में डोनाल्ड यंग को शिकस्त दी थी और फिर जेम्स वार्ड ने क्वेरी को हराकर उलटफेर किया था.
मरे को युगल मैच में आराम दिया गया था. इस मैच में ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और डॉमिनिक इंग्लोट की जोड़ी ब्रायन बंधुओं की विश्व की नंबर एक जोड़ी से हार गए थे.
26 साल के मरे ने पहला सेट टाइब्रेक में जीता लेकिन वह दूसरा सेट टाईब्रेक में हार गए. लेकिन अगले दो सेट में उन्होंने अपना दबदबा स्थापित करते हुए ब्रिटेन को अंतिम आठ में पहुँचा दिया.
मरे की डेविस कप में यह लगातार 17वीं जीत है.
इटली ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.
International News inextlive from World News Desk