-छात्रसंघ चुनाव को लेकर काशी विद्यापीठ कैंपस में नारेबाजी के साथ छात्रों में झड़प
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 14 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर कैंपस में गहमागहमी बढ़ गई है। छात्रसंघ के संभावित प्रत्याशी उनके समर्थक परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रचार के दौरान छात्रों के दो गुटों के आमने-सामने आ जाने से समर्थकों में दो राउंड झड़प भी हो गई। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों गुटों के छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया।
जुलूस पर है कैमरे की नजर
छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय के नेतृत्व में गुरुवार को भी छात्रों के परिचय पत्रों की जांच की गई। बगैर परिचय पत्र के परिसर में आने वाले दर्जनों छात्रों व युवकों को गेट से ही वापस कर दिया गया। हालांकि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के गेट से हटते ही छात्र परिसर में दाखिल होने में सफल हो गए। छात्रों के जुलूस पर सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है। नारेबाजी सहित अन्य की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। छात्रों को परिसर के बाहर भी पोस्टर बैनर हटा लेने का निर्देश दिया गया है।