ऐसी उम्मीद नहीं
जी हां हाल ही में यूपी के हापुड़ में रहने वाले छिददा सिंह की बेटी राधा का विवाह था। राधा की शादी मेरठ के गांव गांवडी निवासी पवन कुमार के बेटे पंकज के साथ तय हुई थी। जिससे विवाह के निश्चित तिथि पर पंकज राधा का हाथ थामने पूरी बारात लेकर आए। इस दौरान सभी रस्में निभाई जा रही थी। जयमाल की रस्म भी अच्छे से निभाई गई। सब कुछ अच्छे से हो रहा था लेकिन जब दुल्हन मंडप में पहुंची तो सब बदल गया। राधा ने शादी से इंकार कर दिया। वह गुस्से से लाल थी। उसका कहना था कि उसकी ससुराल से महंगी साड़ी और कीमती जेवर नहीं आए हैं। उसे पकंज व उसके घरवालों से ऐसी उम्मीद नहीं थी। जिससे वह शादी नहीं कर सकती है।
दुल्हन के शादी से इंकार पर दूल्हे समेत उसके परिजनों के भी पसीना छूट गया। हर कोई दुल्हन को मनाने का प्रयास कर रहा था। हालांकि राधा अपनी जिद पर अड़ी रही। उसके परिजनों को भी दूल्हे के घरवालों का इस तरह से करना रास नहीं आया। इसके बाद खुशी का माहौल झगड़े में बदल गया। दुल्हन पक्ष के लोगों और दूल्हे पक्ष के लोगों में विवाद बढ़ने लगा और देखते ही देखते धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे को बंद कर लिया। लड़की वालों का कहना था कि अब तक उनका जो खर्च हुआ है, वह लड़के वाले वापस करें। जिसके बाद कुछ लोगों ने बीच में पड़कर माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। काफी समय बाद लाख रुपये पर समझौता हुआ। लड़की के बारात वापस करने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
यहां भी क्लिक करें: ओह माई गॉड! ये कुत्ता तो चला लेता है कार, ड्राइविंग टेस्ट भी कर लिया पास
Weird News inextlive from Odd News Desk