कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। मुंबई एयरपोर्ट पर DRI यानि डायरेक्‍टेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलीजेंस ने ब्राजील से आई एक महिला को हिरासत में लिया है। जिसके बाद उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है। दरअसल एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महिला के पास से कोकीन से भरे हुए 124 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। महिला ने इन कैप्सूलों को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने से पहले निगल लिया था। अधिकारी के मुताबिक बरामद किए गए कैप्सूलों की कीमत लगभग 9.73 करोड़ रुपये है। इन कैप्सूलों को तस्करी के लिए भारत लाया जा रहा था। यह महिला तो अरेस्‍ट हो गई है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के अन्‍य सदस्यों का पता लगाने के लिए अभी जांच की जा रही है।

डॉक्‍टरों ने महिला के पेट से निकाले कैप्‍सूल
डीआरआई मुंबई के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार को साओ पाउलो से मुंबई उतरने के बाद एक विशेष खुफिया इनपुट पर एक ब्राजीलियन महिला को रोका गया। हालांकि महिला ने इस बात को आसानी से एक्सेप्ट कर लिया है कि उसने नशीले कैप्सूल निगल लिए थे। इसके साथ ही उसने ये भी मान लिया कि ये कैप्सूल वो भारत में तस्करी के लिए लेकर आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसे सरकारी जे जे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसके शरीर से कोकीन से भरे 124 साबुत कैप्सूल निकाले। इन कैप्सूलों में कोकीन की मात्रा लगभग 973 ग्राम थी। ब्लैक मार्केट में इस इतनी कोकीन की कीमत करीब 9.73 करोड़ रुपये है।

जब्त किया गया कोकीन
जानकारी के मुताबिक शनिवार को यह कोकीन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है ताकि अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा सके। इसके साथ ही महिला से अलग-अलग एंगल से सवाला पूछे जा रहे हैं ताकि बड़े सिंडीकेट तक पहुंचा जा सके।

National News inextlive from India News Desk