कानपुर। 1- स्टार फुटबॉलर नेमार की गर्लफ्रेंड का नाम है Bruna Marquezine जो की एक ब्राजीलियन मॉडल हैं। गजब की खूबसूरत और हॉट ब्रूना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शिजलिंग तस्वीरों से लोगों के दिलों को घायल करती रहती हैं।
2- ब्रूना का पूरा नाम है Bruna Reis Maia। उन्होंने अपने नाम में मरकेंजी सरनेम लगाकर अपनी ग्रांडमदर को एक खास श्रद्धांजलि दी है।
3- ब्राजीलियन सुपर मॉडल ब्रूना ने अपना करियर सिर्फ 5 साल की उम्र में शुरू कर दिया था। जी हां इतनी कम उम्र में ही उन्होंने यहां के टेलीविजन शोज में एक्टिंग की थी।
4- सिर्फ 15 साल की उम्र में ब्रूना ने ब्राजील की तमाम टीवी सीरीज के लिए एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। जिनमें अमेरिकज, कोबराज और लगार्टोस प्रमुख रुप से गिने जाते हैं। तभी तो ब्रूना सिर्फ एक मॉडल नहीं बल्कि एक चर्चित एक्टर भी हैं।
5- पिछले कुछ सालों के दौरान नेमार और ब्रूना के बीच चल रहे रिश्तो में कई बार उतार चढ़ाव देखे गए। दिसंबर 2017 में इस कपल का रोमांस एक नए अंदाज में एक बार फिर से सामने आया।
6- इसी साल अपनी गर्लफ्रेंड ब्रूना के चक्कर में नेमार को एक मैच से सस्पेंड कर दिया गया था, क्योंकि 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ एक्सेंडर केज' मूवी में एक कैमियो रोल करने वाली ब्रूना के साथ इस मूवी को देखने के लिए नेमार अपनी टीम से काफी वक्त तक दूर रहे थे।
7- 8th Annual amfAR gala इवेंट के दौरान नेमार और ब्रूना एक खूबसूरत कपल के तौर पर नजर आए थे। इस दौरान नेमार ने मीडिया के सामने ही ब्रूना को एक रोमांटिक किस भी किया था।
8- नेमार और ब्रूना का अफेयर बहुत लंबे समय तक चला साल 2014 में यह दोनों अलग हो गए। इसके बाद ये दोनों फिर से साथ आए। जून 2017 में नेमार ने ब्रूना के साथ अपने अलगाव का खुलासा किया था, हालांकि इसी साल दिसंबर में ये दोनों एक बार फिर काफी नजदीक आ चुके हैं।
9- इंस्टाग्राम पर ब्रूना की पॉपुलैरिटी आसमान पर पहुंची हुई है। उनकी खूबसूरती को देखने के लिए लगातार नए सब्सक्राइब पर उन्हें फॉलो करते रहते हैं। तभी तो उनके इंस्टा अकाउंट पर 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
10- ब्रूना को व्हाइट कलर शायद ज्यादा ही पसंद है तभी तो वह अलग-अलग तरह की खूबसूरत व्हाइट ड्रेसेस में कुछ ज्यादा ही ग्लैमरस नजर आती हैं। ब्राजील मॉडलिंग इंडस्ट्री में ब्रूना को सबसे बेहतर मॉडल्स में एक माना जाता है।
एक भारतीय शहर के बराबर आबादी वाले इस देश के खिलाफ मेसी भी नहीं कर पाए गोल