रमजान के दौरान टीम की तैयारियों के बारे में सवाल पूछे जाने पर टीम के स्ट्राइकर स्लीमानी चुप साध गए, वहीं टीम के मैनेजर इतने नाराज़ हुए कि प्रेस वार्ता छोड़कर चले गए.
अल्जीरिया के रूस के साथ 1-1 से बराबर छूटे मुक़ाबले में स्लीमानी को बेस्ट प्लेयर माना गया था. स्लीमानी से एक संवाददाता ने इतना ही पूछा था कि रमजान के उपवास वाले महीने में उनकी तैयारियों में क्या बदलाव आएंगे?
सवाल को सुनकर कोच वाहिद हालीहोदज़िक ग़ुस्सा हो गए. उन्होंने सवाल के जवाब में कहा, "इस सवाल का कोई जवाब नहीं है. हम केवल खेल और खेल से जुड़े मुद्दे के बारे में बात करते हैं." यह बयान देने से पहले उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों को इशारा कर दिया था कि इस सवाल का जवाब कोई खिलाड़ी नहीं देगा.
अदालत की शरण में
ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार के साथ साल 2012-13 में कुछ दिनों तक चले अफ़ेयर के बाद पैट्रीसिया जॉर्डेन एक बार फिर प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रही हैं.
प्लेब्वॉय पत्रिका ने जून अंक में अपने कवर पेज़ पर 'मिस कप' शीर्षक से उनकी तस्वीर प्रकाशित की थी.
नेमान के साथ अफ़ेयर के ख़त्म होने के एक साल बाद इस पत्रिका के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाने वाली पैट्रीसिया नेमार को नहीं भूलीं.
उन्होंने उस शर्ट में तस्वीर खिंचवाई जिसे खेल उत्पाद बनाने वाली नाइकी कंपनी ने ख़ास नेमार के लिए बनाया था.
लेकिन नेमार प्लेब्वॉय पत्रिका में अपनी तस्वीरों के इस्तेमाल से इतने ख़फ़ा हुए कि वो कोर्ट चले गए.
वो अदालत से यह आदेश हासिल करने में कामयाब रहे कि प्लेब्वॉय पत्रिका अपने अंकों को बाज़ार से वापस ले.
हालांकि पत्रिका का दावा है कि उसे कोर्ट से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है.
माराडोना और मेसी के समर्थन में कास्त्रो
दक्षिण अमरीका में फ़ुटबॉल और राजनीति को अलग-अलग नहीं किया जा सकता. यहां लगभग हर राजनेता की पसंदीदा टीम और खिलाड़ी होते हैं.
अपने एक विरले सार्वजनिक संदेश में क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच डियोगो माराडोना और कप्तान लियोनेल मेसी का समर्थन किया.
क्यूबा के सरकारी मीडिया में प्रसारित एक संदेश में कास्त्रो ने कहा कि उन्होंने मारोडोना के विश्वकप का एक कार्यक्रम देखा.
उन्होंने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल का असाधारण स्तर देखा. मैं आपको सलाम करता हूं, मैं मेसी को भी सलाम करता हूं जो अर्जेंटीना के लोगों को गौरव प्रदान करते हैं."
पुतिन के लिए ख़ास बीयर
व्लादीमीर पुतिन फ़ुटबॉल विश्वकप का फ़ाइनल मैच देखने ब्राज़ील आएंगे.
ब्राज़ील में एक ख़ास बीयर बनाई गई है, जो रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के समलैंगिकों के बारे में विचारों का मजाक उड़ाती है.
इस बीयर की बोतल पर लिखा है, "हेलो, मेरा नाम व्लादीमीर है. मैं, बिना शर्ट के घुड़सवारी करने और चाकू लेकर चलने वाले व्यक्ति के लिए बनी बीयर हूं."
इस बीयर का नाम है- हेलो, मॉय नेम इज़ व्लादीमीर. इसे एक स्कॉटिश कंपनी के बीयर ब्रांड ब्र्युडॉग लांच करेगी. इस कंपनी ने रूस में समलैंकिता और समलैंगिकों के ख़िलाफ़ रूसी राष्ट्रपति के विचारों का विरोध करने के लिए यह तरीका अख़्तियार किया.
बीयर की इस बोतल को एंडी वोरहोल के पॉप आर्ट में लपेटा गया है, इस बीयर को ब्राज़ील में उस समय लांच किया जाएगा, जब पुतिन फ़ुटबॉल विश्वकप का फ़ाइनल देखने ब्राज़ील आएंगे.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के विचार साल 2000 से समलैंगिकों के ख़िलाफ़ रहे हैं और वहां समलैंगिकों के अधिकारों के पक्ष में समर्थन करने वाले प्रदर्शनों पर प्रतिबंध जारी है.
International News inextlive from World News Desk