नैमार पे जिताया क्वार्टर फाइनल
वर्ल्ड कप 2014 के पहले क्वार्टर फाइनल मैचों में ब्राजील और जर्मनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ब्राजील और कोलम्बिया के बीच हुए मुकाबले में ब्राजील के लुईज ने मैच के 69वें मिनट में एक फ्री किक पर गोल करके ब्राजील एक अच्छी बढ़त दी. ब्राजील की तरफ से दूसरा गोल थिएगो सिल्वा ने किया. सिल्वा ने नेमार की कॉर्नर किक पर एक शानदार गोल किया. हालांकि कोलम्बिया के जेम्स रोड्रिगेज ने पेनाल्टी शूटआउट में एक ब्राजील के खिलाफ एक गोल करके इस जीत के अंतर को कम कर किया.
मैट्स के हैडर से जीता जर्मनी
क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में जर्मनी का मुकाबला फ्रांस से हुआ. जर्मनी के मैट्स हमल्स ने मैच के पहले 13वें मिनट में पहला गोल करके जर्मनी को बढत दी. इसके बाद मैच खत्म होने तक दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नही हो पाया और यह मैच जर्मनी के हिस्से में गया. इस मैच के साथ ही जर्मनी लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया है.
सेमीफाइनल मुकाबला होगा और रोमांचक
क्वार्टर फाइनल मैंचों में जीत के साथ ही ब्राजील और जर्मनी सेमीफाइनल में पहंच गए हैं. सेमीफाइनल में ब्राजील का मुकाबला फ्रांस के साथ होना है और यह मुकाबला 9 जुलाई को रात 1:30 बजे होगा. इस मैच में ब्राजील के लिए मुकाबला कठिन होगा क्योंकि सेमीफाइनल में ब्राजीन को जर्मनी जैसी पावरफुल टीम के साथ भिड़ना होगा.