मुंबई (पीटीआई) । फिल्म ब्रह्मास्त्र बाॅक्स ऑफिस पर काफी हिट रही है। फिल्म की धमाकेदार सक्सेज के बाद फिल्म निर्माता, जिन्हें "वेक अप सिड" और "ये जवानी है दीवानी" के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर फिल्म को इतना सारा प्यार देने के लिए दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "ब्रह्मास्त्र ने अपने पहले सप्ताह के अंत में दर्शकों के साथ एक शानदार शुरुआत की है। दर्शकों का प्यार ही हम निर्माताओं का पुरस्कार है जिसके लिए हम फिल्मों में इतनी मेहनत करते हैं। ब्रह्मास्त्र का भविष्य हमारे दर्शकों के हाथों में है।
View this post on Instagram
ग्रेट एनर्जी बनाए रखने में कामयाब रही फिल्म
अमिताभ बच्चन स्टारर बड़े बजट की फैंटेसी एडवेंचर फ्रैंचाइज़ी 'एस्ट्रावर्स' की पहले पार्ट ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये और अगले दिन 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये से अधिक के विशाल बजट पर बनाई गई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। "ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा" के साथ, मुखर्जी ने आगे कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि टीम पिछले तीन दिनों में सिनेमाघरों में "ए ग्रेट एनर्जी" बनाने में कामयाब रही है।
5 भाषाओं में फिल्म हुई रिलीज
अयान मुखर्जी के अनुसार, फिल्म "इस सप्ताह के अंत में ग्लोबल बॉक्स-ऑफिस पर नंबर 1 मूवी भी थी। उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए गर्व, उत्साह और प्रगति का एक स्रोत है। फिल्म, वर्तमान में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 2डी, 3डी और आईमैक्स 3डी में सिनेमाघरों में है, इसमें मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं। "आरआरआर" के निर्देशक एस एस राजामौली ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में "ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा" को प्रस्तुत किया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk