* अगर ब्वॉयज कभी काम के चलते फोन नहीं उठाते हैं तो गर्ल्स का गुस्सा सातवें आसमान पर हो जाता है। जिससे ब्वॉयज मजबूरी में उनका फोन उठा लेना ही बेहतर समझते हैं।
* अक्सर कई मैसेज पढ़ने या फिर टाइप करने में थोड़ा समय लग जाता है। ऐसे में ब्वॉयज ये सोचकर जल्दी से मैसेज भेज देते हैं कि वह गुस्सा हो जाएगी। जिससे कई बार वह दिल की बात नहीं कह पाते हैं।
* ब्वॉयज ये बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड दोस्तों को उनकी प्राइवेसी के बारे में बताएं। जैसे कहां गए, क्या किया, किससे मिले...। ब्वॉयज प्राइवेसी पसंद करते हैं।
* अक्सर गर्ल्स ये सोचती हैं कि अगर वह ब्वॉयफ्रेंड के दोस्तों के साथ चिल नहीं फील कर रही हैं तो उसका ब्वॉयफ्रेंड भी उनसे न मिलने जाए। दोस्तों से दूर होना ब्वॉयज को पसंद नहीं होता है।
* शक करने वाली गर्लफ्रेंड के साथ ब्वॉयज कंफर्ट नहीं फील करते हैं। वे जानते हैं कि एक बार जो शक का कीड़ा उनके दिमाग में बैठ गया तो उसे निकाल पाना काफी मुश्किल होगा।
* ब्वॉयज चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड केयर करे लेकिन हर बात पर सवाल बाजी नहीं पसंद करते हैं। इसके अलावा रोमांस के मूड में होने उन्हें गर्लफ्रेंड का इधर उधर की बाते करना नहीं पसंद होता है।
* हर लड़के को ओवर पजेसिव गर्लफ्रेंड नहीं पसंद होती है। जैसे रास्ते में कंधे पर सिर रखना, मॉल में हाथ पकड़ना या फिर पब्लिक प्लेस पर हग या किस करना आदि। कई बार वे मजबूरी ये सब करते हैं।Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk