कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Oppenheimer And Barbie Day 4 Collection: 21 जुलाई को थिएटर्स में एक नही बल्कि दो दो फिल्मों ने दस्तक दी। ये बात तो साफ थी की दोनों ही हाई बजट फिल्में आपस में बुरी तरह से क्लैश हुईं। ये फिल्में हैं क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर और ग्रेटा गर्विग की फिल्म बार्बी। दोनों ही फिल्मों ने पहले की दिन कमाल का बिजनेस किया। बात करें ओपनहाइमर की, वर्ल्ड वॉर 2 पर बेस्ड इस फिल्म का बज काफी तगड़ा है भाई। इंडियन मार्केट की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने करीब 12.25 करोड़ कमाए। वहीं फिल्म बार्बी ने पहले दिन 5 करोड़ के साथ अपना खाता खोला।



इंडिया में ओपेनहाइमर ने मारी बाजी
फैंस के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर कमाल का क्रेज नजर आया। बार्बी को पछाड़ते हुए ओपेनहाइमर ने शानदार ओपनिंग की और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने बाजी मार ली। इसके बाद आते हैं इन फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड पर तो, ओपेनहाइमर ने शनिवार-रविवार मिलाकर 31.75 करोड़ कमाए। वहीं फिल्म बार्बी ने इस वीकेंड 18.63 करोड़ का बिजनेस किया। इस कलेक्शन से ये तो साफ है कि इंडिया में बार्बी से ज्यादा क्रेज ओपनहाइमर का है।

View this post on Instagram

A post shared by BARBIE (@barbiethemovie)



वर्ल्ड लेवल पर आगे है बार्बी
नेशनल लेवल पर भले ही फिल्म ओपनहाइमर फिल्म बार्बी से आगे है पर वर्ल्ड लेवल पर मामला कुछ और ही है। वर्ल्ड लेवल पर ओपेनहाइमर ने अब तक 1430 करोड़ रुपये कमाए। वहीं फिल्म बार्बी ने करीब 2500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इन आंकड़ों से साफ समझ आ रहा है कि ग्लोबल लेवल पर बार्बी का क्रेज ज्यादा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk