इंडियन बॉक्सर एल. सरिता देवी ने वेडनेस डे को इंचियोन एशियन गेम्स में जीता ब्रांज मैडल एक्सेप्ट कर लिया या यूं कहिए कि उन्हें उसे लेना ही पड़ा. सरिता देवी ने विमेंस के 60 किग्रा वेट कटैगरी में ब्रांज मैडल जीता था. अपने साथ नाइंसाफी का हवाला देते हुए उन्होंने फेसिलेशन सेरेमनी में ब्रांज मैडल लेने से इनकार कर दिया था. लेकिन फाइनली वेडेसडे को उन्होंने नम आंखों से अपना मैडल एक्सेप्ट कर लिया.
इंडियन ओलंपिक एसोशिएसन के सेकेट्ररी जनरल राजीव मेहता ने उन्हें वेडनेस डे को आइओए हेड क्वाटर में मैडल हैंड ओवर किया. जैसा की सभी जानते हैं एशियन गेम्स में फेसिलेशन सेरेमनी में उन्होंने अपना मैडल कोरियाई प्लेयर पार्क जीना के गले में डाल दिया था. इस कंट्रोवर्सी के बाद सरिता को इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन से सस्पेंड कर दिया गया था और सरिता की अनकंडीशनल अपॉलिजी के बावजूद फेडरेशन ने कहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है. हालांकि एआइबीए की ओर से सरिता पर लिए जाने वाले एक्शन के बारे में अभी फाइनल रिर्पोट नहीं आयी है.
अपने लिए जस्टिस की तलाश में हार चुकी सरिता का सर्पोट करने के लिए क्रिकेट के फेमस प्लेयर सचिन तेंदुलकर और बॉक्सर विजयेंद्र सिंह आगे आए, लेकिन वो भी सरिता के लिए कुछ भी नहीं कर सके.
Hindi News from Sports News Desk