36 मिनट में जीती थी इतनी बड़ी रकम
कानपुर। फोर्ब्स मैग्जीन ने हाल ही में दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में अमेरिकन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर सबसे ऊपर हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेवेदर की इस साल की कुल कमाई 20 अरब रुपये रही। हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा यानी 18 अरब रुपये उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने के मिले थे। यह मैच अगस्त 2017 में खेला गया था। मेवेदर का सामना कोनॉर से हुआ था, यह बॉक्सिंग इतिहास की सबसे महंगी फाइट थी। इस मैच में तकरीबन 4000 करोड़ रुपये दांव पर लगे थे जिसमें जीतने वाले को 275 मिलियन डॉलर यानी 1845 करोड़ रुपये मिलने थे। मेवेदर ने यह मुकाबला 35 मिनट में ही जीत लिया, उन्होंने कोनॉर को मात देकर यह फाइट अपने नाम की थी।
कभी नहीं हारे प्रोफेशनल फाइट
41 साल के मेवेदर अपने पूरे करियर में कोई भी प्रोफेशनल फाइट नहीं हारे हैं। उन्होंने कुल 50 फाइट लड़ी और सभी में जीत मिली। इस दौरान मेवेदर ने 27 बार विरोधी खिलाड़ी को नॉकआउट किया जबकि बाकी 23 मुकाबलों में खिलाड़ी उनके सामने टिक नहीं सका। फिलहाल मेवेदर बॉक्सिंग से संन्यास ले चुके हैं।
विराट कोहली इस लिस्ट में अकेले भारतीय
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में 83वें नंबर पर हैं। वह भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें फोर्ब्स ने इस साल अपनी लिस्ट में जगह दी है। कोहली की इस साल कमाई 1 अरब 60 करोड़ रुपये रही। फोर्ब्स की मानें तो 29 साल के विराट सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। टि्वटर पर उनके दो करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी विराट की सैलरी में इजाफा किया। वह बीसीसीआई की तरफ से A+ कांन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए 5 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें क्रिकेट बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी देगा। फोर्ब्स का यह भी कहना है कि, विराट की इस साल की कमाई में बढ़ोतरी की बड़ी वजह बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाना है। वह पूमा, पेप्सी और ऑडी जैसे मशहूर ब्रांड्स के एड में नजर आते हैं।
टॉप 100 में कोई महिला खिलाड़ी नहीं
इस साल फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में किसी महिला एथलीट को शामिल नहीं किया गया। फोर्ब्स का कहना है कि, टेनिस स्टार ली ना रिटायर हो चुकी हैं जबकि मारिया शारापोवा 15 महीने का बैन झेल रही। वहीं सेरेना विलियम्स इस साल प्रेग्नेंसी के चलते कोर्ट से दूर रहीं। अब जब ये स्टार खिलाड़ी मैदान पर नहीं आए तो इनकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई। खैर फोर्ब्स की इस सूची में 22 देशों के एथलीटों का जगह मिली है लेकिन सबसे ज्यादा 66 एथलीट अमेरिका के हैं। इसकी बड़ी वजह बेसबॉल, बॉस्केट बॉल और फुटबॉल है जहां के खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है।
इतना कमाने के बावजूद दुनिया के 83वें अमीर खिलाड़ी ही बन पाए कोहली, जानें पहला कौन है
Cricket News inextlive from Cricket News Desk