कानपुर। आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार शुरुआत दर्ज कराई थी, और 10.05 करोड़ रुपये की कमाई करके आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। अब पहले वीक एंड पर भी उसकी कमाई बेहतरीन साबित रही है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' की कमाई भी जारी है और दूसरे वीकएंड पर भी फिल्म का दबदबा बना हुआ है।



भा रही है 'ड्रीमगर्ल'
इस साल नए उभरते सितारों की कई फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से 'ड्रीम गर्ल' काफी बेहतर ओपनर साबित हुई। फर्स्ट वीकएंड पर फिल्म की कमाई काफी बेहतरीन रही। समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में लगभग 44.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के रिलीज होते ही उन्होंने आयुष्मान की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का एक स्मॉल डिस्क्रिप्शन देते हुए बताया था कि 'ड्रीम गर्ल' उनकी सबसे बड़ी ओपनर की सूची में पहले स्थान पर है। इनमें 2018 में रिलीज 'बधाई हो' ने 7.35 करोड़ रुपये, 2019 में आई 'ऑर्टिकल 15' ने 5.02 करोड़ रुपये, 2017 में रिलीज 'शुभ मंगल सावधान' ने 2.71 करोड़ रुपये, 2018 में आई 'अंधाधुन' ने 2.70 करोड़ रुपये, और 2017 में आई 'बरेली की बर्फी' ने 2.42 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी, जबकि 'ड्रीमगर्ल' ने 10.05 करोड़ रुपये कोे साथ ओपनिंग डे पर शुरूआत की थी।



'छिछोरे' की रफ्तार का रुकने से इंकार
इसके अलावा दो सप्ताह पहले रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। इस वीक एंड पर भी फिल्म ने  94.06 की कमाई कर ली है। तरण आदर्श का अनुमान है कि फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 68.83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।  हांलाकि 'छिछोरे' की ओपनिंग 7.32 करोड़ रुपये से हुई पर उसके बाद उसने अपना पावर दिखाना शुरू कर दिया था और दूसरे दिन 12.25 करोड़, तीसरे दिन 16.41 करोड़, चौथे दिन 8.10 करोड़, पांचवे दिन 7.20 करोड़ रुपये कमाए थे।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk