टॉयलेट : एक प्रेम कथा
श्री नारायणम सिंह के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने गांव के एक शादीशुदा जोडे़ की भूमिका निभाई। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में भूमि का पति अक्षय से टॉयलेट बनवाने की मांग पूरी करवाने की पूरी जर्नी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय के देहाती युवक की भूमिका से ऑडियन्स ने कनेक्ट किया। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 134.22 करोड़ रुपए रहा।
Padman movie review: एक सुपरहीरो की सुपरइम्पोर्टेन्ट कहानी
जॉली एलएलबी2
अक्षय कुमार की 2017 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी2' ने रिलीज होते ही बॉक्स आफिस पर अपने पांव जमा लिए। फिल्म ने रिलीज के बाद लगभग 117 करोड़ की कमाई कर डाली थी। ये फिल्म साल 2003 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल थी जिसमें अक्षय ने ट्रेनी वकील का किरदार निभाया था जो बाद में बहुत बडा़ वकील बन जाता है।
रुस्तम
टीनू सुरेश देसाई के डॉयरेक्शन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हैं। फिल्म में अक्षय का नाम रुस्तम है जो एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में दिखे। अक्षय का नेवी ऑफिसर वाला किरदार इतना प्रभावशाली था की ऑडियन्स इसे थियेटर में देखे बिना रह न सकी और रूस्तम ने 127.49 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।
जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम
एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार की यह फिल्म भी रियल लाइफ की सच्ची घटना से इंस्पायर्ड है। ये फिल्म 1990 की उस घटना को हमारे सामने ले कर आई जब इराक में बसे भारतीय मूल के लोग वहां युद्ध का शिकार हुए थे और उनको कुवैत से ऑपरेशन एयरलिफ्ट द्वारा सही सलामत भारत तक पहुंचाया गया। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अक्षय के शानदार अभिनय के कारण 128.1 करोड़ का बिजनेस किया था।
फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में मिली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को जगह, इन फिल्मों में किया है काम
हाऊसफुल-3
अक्षय कुमार पर्दे पर देशभक्त, फाइटर, जेंटलमैन और एक कॉमेडियन भी बन सकते हैं, वो मल्टीटेलेंटेड एक्टर हैं। साल 2016 में आई मल्टिस्टारर फिल्म 'हाऊसफुल3' में उन्होंने फैन्स को खूब हंसाया और फैन्स उनके अभिनय से इतना खुश हुए की फिल्म को 109.14 करोड़ रुपए की कमाई करवा दी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk