कानपुर। 'मिशन मंगल' ने भारत में 200.16 करोड़ कमा लिए हैं, और अक्षय कुमार की 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये पहली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर के बताया कि मिशन मंगल ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये अक्षय कुमार की पहली डबल सेंचुरी है।


 
'मिशन मंगल' का कलेक्शन 200 के पार
तरण आदर्श के अनुसार 'मिशन मंगल' ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 73 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़, रविवार को 2.10 करोड़, सोमवार 61 लाख, मंगलवार 1.01 करोड़, बुधवार 54 लाख, गुरुवार को 63 लाख कमाए हैं। फिल्म ने 3 दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 100 करोड़, 11 दिन में 150 करोड़ और 29 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है। 'मिशन मंगल' 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। इससे पहले इस दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड सलमान खान की 'एक था टाइगर' के नाम था।

box office collection: मिशन मंगल की डबल सेंचुरी,साहो और छिछोरे की कमाई भी जारी,श्रद्धा हैं बेहद खुश

साहो भी 100 करोड़ के आगे निकली
इसके बाद प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' रिलीज हुई, और इसने भी अपना जलवा दिखाते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। गुरुवार को 'साहो' की कमाई में गिरावट जरूर देखी गई पर बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, कुल 136 करोड़ कमा लिए हैं। प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा इसमें नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'साहो' का निर्देशन सुजीत ने किया है।



'छिछोरे'  की कमाई जारी
वहीं बीते सप्ताह आई 'छिछोरे' की कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी। 'छिछोरे' ने गुरुवार को 7 करोड़ कमा लिए और उसका एक हफ्ते में 65 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है।  'छिछोरे' ने पहले दिन 7.32 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.25 करोड़, तीसरे दिन 16.41 करोड़, चौथे दिन 8.10 करोड़, पांचवे दिन 7.20 करोड़ रुपये कमाए। इसी वजह श्रद्धा कपूर बेहद खुश हैं क्योंकि यह उनकी लगातार दूसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। वैसे देखना इंट्रस्टिंग होगा कि आज रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का इस पर क्या पड़ेगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk