2016 में इन 5 फिल्‍मों ने 100 करोड़ क्‍लब में मारी एंट्री
1 . सुल्तान
पहले दो दिनों में ही जबरदस्त शुरुआत के साथ ही फिल्म ने 73.74 करोड़ का बिजनेस कर डाला। इस तरह से सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' इस क्रम में सबसे ऊपर नजर आ रही है। इस तरह से इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 90 करोड़ के बिजनेस के साथ पांचवे हाइएस्ट हिट पर रही। फिल्म अब 'धूम 3' (542 करोड़), 'बाहुबली' (600 करोड़) 'बजरंगी भाईजान' (626 करोड़)  और 'पीके' (792 करोड़) के बाद अच्छा बिजनेस करने के क्रम में शुमार हो गई है। अब जाकर ऐसा लग रहा है कि 107 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्म 'दंगल' इसे पछाड़ रही है।


2016 में इन 5 फिल्‍मों ने 100 करोड़ क्‍लब में मारी एंट्री
2 . 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी'
बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज पांडेय की फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' ने 132.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 200 करोड़ रुपये में से ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई फिल्म के 17 दिनों की कमाई है। बता दें कि ये फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक है। फिल्म का कुल बजट 104 करोड़ रुपये का था।

पढ़ें इसे भी : जितना हम आप कमाते नहीं, उतना तो प्रियंका चोपड़ा मेकअप पर खर्च कर देती हैं



2016 में इन 5 फिल्‍मों ने 100 करोड़ क्‍लब में मारी एंट्री
3 . 'एयरलिफ्ट'
कुवैत के रियल लाइफ झगड़ों पर आधारित ये फिल्म 25 साल पुरानी घटना पर आधारित है। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 127.8 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की जमकर प्रशंसा पाई। फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ रुपये आया था।

पढ़ें इसे भी :  10 बॉलीवुड फिल्में जिनका 2017 में रहेगा इंतजार
   


2016 में इन 5 फिल्‍मों ने 100 करोड़ क्‍लब में मारी एंट्री
4 . 'रुस्तम'
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में राजीव कात्याल का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार ने उसके बाद फिल्म 'रुस्तम' में रुस्तम पौरी का किरदार निभाया। फिल्म कुल 40 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। हां, हालांकि फिल्म को एक्सपर्ट्स की इतनी तारीफ नहीं मिली। इसके बावजूद ये बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। फिल्म ने कुल 127.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

पढ़ें इसे भी : सैफ-करीना की पार्टी में नन्हें तैमूर नहीं सबकी निगाहें थीं सारा अली खान पर, देखिए तस्वीरें



2016 में इन 5 फिल्‍मों ने 100 करोड़ क्‍लब में मारी एंट्री
5 . 'ऐ दिल है मुश्िकल'
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद रणबीर कपूर ने अपने बिजनेस को मेनटेन रखा। बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म को कई विवादों ने घेर लिया। पूरे इंडिया के करीब 2500 सिनेमाघारों में रिलीज होने के बाद फिल्म ने 13.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। डायरेक्टर करण जौहर की इस फिल्म का कुल बजट 72 करोड़ रुपये था। वहीं मल्टी स्टारर इस फिल्म ने 112.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk