कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 6 मई 1962 को जन्में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज नील फोस्टर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। फोस्टर का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, मगर जितने दिन उन्होंने मैच खेला वह चर्चा में रहे। फोस्टर दुनिया के अन्य गेंदबाजों से एकदम अलग हैं। उनके शरीर में इतने मेटल हैं कि एक बार तो मेटल डिटेेक्टर से वह बाहर नहीं निकल पा रहे थे। हालांकि फोस्टर जन्म से ऐसे नहीं थे मगर क्रिकेट खेलते हुए उन्हें इतनी चोंटे लगीं कि शरीर में मेटल ही मेटल भर गया।
9 बार हुआ घुटने का ऑपरेशन
6 फुट 4 इंच लंबे तेज गेंदबाज नील फोस्टर अपनी तूफानी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देते थे। उनकी यह ताकत तब कमजोरी बन गई जब वह चोटिल होने लगे। फोस्टर के घुटने की कई बार सर्जरी हुई। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फोस्टर का 9 बार घुटने का ऑपरेशन हुआ था। यही नहीं उन्हें बैक की भी समस्या रही। जिसके चलते उनके शरीर में इतनी मेटल प्लेट लगी कि एक बार वह एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे कि मेटल डिटेक्टर में आवाज आने लगी। पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने उनकी चेकिंग की मगर जब कुछ मिला नहीं तो सब हैरान रह गए। बाद में पता चला कि मशीन से जो आवाज आ रही थी वह फोस्टर के शरीर में लगे मेटल की वजह से आ रही थी।
फोस्टर के नाम अनोखा रिकाॅर्ड
फोस्टर ने साल 1983 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। करियर में इस गेंदबाज ने 29 टेस्ट खेले जिसमें 88 विकेट अपने नाम किए। वहीं वनडे की बात करें तो फोस्टर ने 48 मैच खेले जिसमें 59 विकेट चटकाए। यही नहीं फोस्टर दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने जावेद मियांदाद और विवियन रिचर्डस को डक आउट किया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk