जवान परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रह सकें
शिलांग (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) केके शर्मा शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों में सिर्फ बीएसएफ ही ऐसा बल है जहां जवानों को अपने परिवार के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए स्मार्टफोन रखने की इजाजत है। उन्होंने कहा कि 'मैं जानता हूं कि सेना, नौसेना और वायुसेना इसकी इजाजत नहीं देते। इस दौरान उन्होंने इस बात का आश्वासन बंधाते हुए कहा है कि मैंने सोच समझकर स्मार्टफोन की अनुमति देने का फैसला किया। ऐसा इसलिए कि जवान अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रह सकें। इसके अलावा वे जानकारियां हासिल करने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकें।

ड्यूटी पर जाने से पहले स्मार्टफोन जमा करना होता
हालांकि उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जवानों की काउंसलिंग कर यह भी बताया जा रहा है कि यह बेहद खतरनाक माध्यम है। इसके इस्तेमाल में सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है क्योंकि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करते हैं। इसलिए सैनिकों को कहा गया है कि अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त संदेशों को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता को जरूर जांच लें। ऐसे में जो लोग इन नियमों का पालन नही करेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सैनिकों को ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। सभी सैनिकों को सीमाओं पर ड्यूटी पर जाने से पहले अपने स्मार्टफोन जमा करना होता है।

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के दो जवान शहीद

अब अपने स्मार्टफोन पर टाइप कर सकेंगे खुफिया मॉर्स कोड, गूगल ने शुरू किया फीचर

 

 

National News inextlive from India News Desk