सर्दी के मौसम का सबसे ज्यादा असर डालता है आपकी स्किन पर जब वो ड्राई और बेजान हो जाती है. इसी रीजन से फेस का ग्लो भी कहीं खो जाता है. पर डोंट वरी हम लाए हैं सेवेन इजी टिप्स जो आपकी स्किन की साफ्टनेस और फेस का ग्लो बनाए रखेंगे.
स्टेप नं वन: अपनी स्किन को सेफ सखने के लिए कम से कम सोप यूज करें और जब भी सोप अप्लाई करें तो बेटर होगा की आइल या क्रीम एनरिच सोप ही यूज करें. आजकल मार्केट इस तरह के सोप इजीली एवेलेबल हैं.
स्टेप नं टू: फेस को ग्लो गायब होना इस सीजन का सबसे बड़ा प्राब्लम है तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आप अपने फेस पर कोक बटर, मिल्क क्रीम, मक्खन, कोल्ड क्रीम, मॉइश्चराइजर में से जो भी अवेलेबल हो उससे डेली मसाज करते रहें.इससे स्किन को असेंशियल मॉइश्चर मिलता रहेगा और आपका ग्लो बना रहेगा.
स्टेप नं. थ्री: अगर आपको लगता है कि सन केवल समर्स में ही आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है तो आप एक दम गलत हैं. ये आपकी स्किन को विंटर में भी इक्वली इफेक्ट करता है इसलिए धूप में बाहर निकलने के करीब 30 पहले अपनी बॉडी के एक्सपोज पार्टस पर प्रॉपर तरीके से सनस्क्रीन अप्लाई करना ना भूलें.
स्टेप नं फोर: जब हमें ठंड लगती है तो हम बेहद हॉट वॉटर से बॉथ लेना स्टार्ट कर देते हैं. ये बिलकुल गलहैं. ज्यादा गर्म पानी से ना नहायें. पानी ऐसा हो जो नार्मल टेंप्रेचर हो ना ठंडा ना बेहदत गर्म बस गुनगुना. इस वॉटर में भी अगर कुछ ड्राप्स बेबी ऑयल याबॉडी ऑयल की मिला लें तो बस परफेक्ट है. वैसे इस वेदर में स्टीम बाथ भी काफी आइडियल रहता है.
स्टेप नं. फाइव: सनस्क्रीन के यूज की तरह ऐसा नहीं है कि वाटर इनटेक भी सिर्फ समर्स में इंर्पोटेंट होता है. विंटर में भी आपकी बाडी की ड्राइनेस को कंट्रोल करने के लिए पानी पीने की क्वाइंटिटी कम ना करें. साथ ही सिर्फ पानी ही एक साल्यूशन नहीं है बल्कि सीजनल फ्रूटस को भी जरूर अपनी डाइट में शामिल करें ताकि बॉडी का मॉइश्चराइजर बना रहे.
स्टेप नं. सिक्स: ये भी एक इंर्पोटेंट पहलू है कि आप रोज़ बॉथ लेने के पहले और बाद में अपनी बॉडी पर मसाज जरूर करें. वैसे तो सरसों
और कोकोनट के ऑयल का यूज बेस्ट है लेकिन अगर आप कॉलेज जाते हैं या फिर जॉब करते हैं तो अपनी फार्मल वियर को आयल के स्पॉट से बचाने के लिए आफ्टर बाथ आप मॉइश्चराइजिंग बॉडी क्रीम यूज कर सकते हैं.
स्टेप नं. सेवेन: एक फाइनल टिप जो आपको इस वेदर में अच्छी तरह याद रखनी चाहिए है वो है आपके लिप्स की केयर. इसके लिए आप लिप्स पर मलाई या कोई अच्छी लिपबाम यूज कर सकते हैं. अगर ऐसे बाम मिल जायें जिसमें टी आइल मिक्स हो तो बेस्ट है.
Interesting News inextlive from Interesting News Desk