कानपुर। ओवरड्राइव यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर लीगल तरीके से लाखों ईबुक्स को एक्सेस कर सकते हैं। यहां आप न केवल पब्लिक डोमेन में उपलब्ध बुक्स को पढ़ सकते हैं, बल्कि हाल में रिलीज हुए ईबुक्स को भी आप यहां पढ़ पाएंगे। हालांकि यहां पर एक परेशानी है। या हम कह सकते हैं कि आपको इसके लिए वैलिड और एक्टिव पब्लिक लाइब्रेरी कार्ड की जरूरत पडेगी। ओवरड्राइव दुनिया भर के 40 देशों की करीब 30,000 पब्लिक लाइब्रेरी के साथ मिलकर काम करता है। यहां पर 20 लाख के करीब ईबुक्स, ऑडियोबुक्स और वीडियोज मिल जाएंगे। ऑडियोबुक्स को फ्री में सुना जा सकता है। इसका एप एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज पर उपलब्ध है। इसकी वेबसाइट से आपको बाकी जरूरी जानकारियां मिल सकती हैं। वेबसाइट ऐड्रेस है - www.overdrive.com
लाइब्रेरी जेनेसिस यह फ्री रीडिंग मैटीरियल यानी कि ईबुक्स, आर्टिकल्स, मैग्जीन आदि के लिए एक बेहतरीन सर्च इंजन है। यहां पर करीब 30 लाख ईबुक्स, छह करोड़ आर्टिकल्स को एक्सेस किया जा सकता है। यहां पर आपको फिक्शन, नॉन-फिक्शन के साथ ही साइंस फिक्शन, फैंटेसी, थिलर्स, रोमांस के अलावा, नोवेल्स, कॉमिक्स, टेक्स्टबुक आदि को पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर किताबों को ऑथर, टाइटल और सिनोप्सिस के जरिए भी सर्च किया जा सकता है। वेबसाइट का पता है - http://gen.lib.rus.ec/
प्रोजेक्ट गुटनबर्ग: ई-बुक्स लवर्स के लिए यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां दुनियाभर के लिटरेचर का एक बड़ा आर्काइव है। इस आर्काइव में तकरीबन 57,000 किताबें हैं, जो इपब, किंडल, प्लेन टेक्स्ट और एचटीएमएल फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। अगर आपको ऑडियोबुक्स सुनना पसंद है, तो यहां आपको वह भी मिल जाएगा। आप चाहें, तो इसे यहां से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर उसे अपनी पसंद के क्लाउड स्टोरेज सर्विस ( ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव) पर भेज सकते हैं। आप यहां पर किताबों को टाइटल के आधार पर सर्च कर सकते हैं। हालांकि यहां पर फिक्शन और नॉन-फिक्शन किताबों को अलग-अलग नहीं रखा गया है। यहां बुक सर्च, बुक कैटेगरीज, ब्राउज कैटलॉग, मोबाइल साइट आदि की सुविधा दी गई है। कैटेगरीज में जाने के बाद बुकशेल्फ में तकरीबन 22 कैटेगरीज की किताबें मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद की किताबों को डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं या फिर एचटीएमएल फॉर्मेट में बिना डाउनलोड किए भी किताबें पढ़ सकते हैं। यहां पर अधिकतर वे किताबों हैं, जिनका कॉपीराइट खत्म हो चुका है। वेबसाइट का पता है - http://www.gutenberg.org
स्मार्टफोन पर अब वेबसाइट पढ़ने की जरूरत नहीं, गूगल का नया फीचर हिंदी में बोलकर सुनाएगा सबकुछ
लोकेशन सर्विस बंद करने पर भी गूगल करता है आपकी ट्रैकिंग, तो ऐसे करें परमानेंट बंद
स्मार्टफोन पर ये 10 गलतियां कभी मत करना, वर्ना....
Technology News inextlive from Technology News Desk