कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Greater Noida Film City: काफी लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में एक फिल्म सिटी बनने की बात ने रफ्तार पकड़ी हुई थी। इसी बीच खबर आई है कि इस प्रोजेक्ट के स्टार्टिंग यानी की फर्स्ट फेज के कॉन्ट्रैक्ट बॉलीवुड डायरेक्टर बोनी कपूर की कंपनी को दिया गया है। बता दें कि इस कॉन्ट्रैक्ट को पाने की रेस में सिर्फ बोनी कपूर की कंपनी ही एक अकेली नहीं थी। इस लिस्ट में मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप) के अलावा बेव्यू प्रोजेक्ट्स सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म स्टार अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) शामिल थीं। इन 4 कंपनियों में से ये कॉन्ट्रैक्ट बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप की कंपनी को दिया गया है।
लगेगा मोटा जुर्माना
बता दें कि पहले फेज में फिल्म सिटी करीब 230 एकड़ में बनने वाली है। ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी, उत्तर प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि, "फिल्म सिटी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप) यमुना एक्सप्रेसवे एरिया में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाएंगे।" बता दें कि, यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 21 में बन रही इस फिल्म सिटी का टेंडर अब मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप) को मिला है। वहीं अगर किसी भी कारण से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई तो कंपनी को हर दिन का 10 लाख रुपये जुर्माना देना होगा।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk