करें खास तैयारी
पेट को घर में लाने से पहले उसके लिए कुछ खास तैयारियां करनी होती हैं। बिलकुल वैसे ही जैसे आप अपने घर में नया मेहमान या आपका अपना बच्चा लाने के पहले करते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो मानसिक रूप से तैयार हों, क्योंकि आपका पेट आपका वक्त भी मांगेगा और अटेंशन भी तो क्या आप उसके लिए रेडी हैं। अपने पेट के साथ खेलें और उसे घुमाने भी ले जायें। फिर एक इंसान की तरह उसे भी चाहिए होगी अपनी निजी स्पेस तो क्या वो है आपके पास।

जगह का रखें ख्याल
जगह से हमारा मतलब घर में मौजूद लिविंग एरिया से है। ध्यान रखें कि आपका पेट इतना बड़ा हो कि आपके घर उसके लिए स्थान की कमी ना पड़े। जैसे आप ले तो आयें लैब्राडोर या ग्रेट डेन जैसा बड़े आकार का कुत्ता और घर में जगह पॉमेरियन के लायक ही हो तो आपको और उसे दोनों को दिक्कत होगी। आप परेशान और वो उदास रहेगा। तो अपने पेट की खुशी का ध्यान रखते हुए अपने घर के हिसाब से ही पेट लायें।

प्यार और प्रशिक्षण दोनों का संतुलन रखें
अपने पेट को ऐसा भी प्यार ना करें कि उसकी आदतें ही खराब हो जायें, जैसे उसे खाने पीने का समय और पॉटी वगैरह की आदतें बनाने में मदद करें। पेट को समय पर खिलायें और सही जगह पर टज्ञलेट वगैरह करने की आदत डालें। पर इतना भी सख्त ना बनें कि उसे आपके नजदीक आने में रुचि ही ना रहे। याद रखें पालतू पशु बेहद संवेदनशील होते हैं वो फौरन समझ जाते हैं की आपकी भावनायें उनके प्रति क्या हैं और वो उसी के हिसाब से आपसे रिश्ता बनाते हैं।

Pet health

हाइजीन और हेल्थ पर नजर रखें
पालतू जानवर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। ऐसा ना हो कि उसे वक्त पर नहलाया या साफ ना किया जाए औश्र वो गंदगी से जुड़ी बीमारी का शिकार हो जाए। साथ ही जरूरी वैक्सीनेशन भी करवाते रहें ताकि वो किसी भी तरह आपके लिए भी नुकसान दायक ना बने। अपने पेट की सेहत पर नजर रख्ों और उसे बीमारियों से बचाने के लिए नियमित रूप से पशु चिकित्सक के पास ले जायें।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk