इस साल ऑस्कर में भी इंडिया के हाथ कोई अवॉर्ड नहीं लगा. इस साल के ऑस्कर में इंडिया की तरफ से इकलौती इंडियन नॉमिनेशन पाने वाली क्लासिकल सिंगर बॉम्बे जयश्री बेस्ट ऑरिजनल सांग की कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं जीत पाईं. बेस्ट ऑरिजनल सांग के लिए ऑस्कर ब्रिटिश सिंगर एडले को मिला. उन्हें यह अवॉर्ड जेम्स बांड थीम स्काईफॉल के लिए मिला है.
लाइफ ऑफ पाई का सॉन्ग था रेस में
जयश्री रामनाथ को म्यूजिक डायरेक्टर माइकल डाना के साथ फिल्म लाइफ ऑफ पाई के ललाबाई सांग के लिए ओरिजनल सांग कटैगरी में नामिनेशन मिला था. फिल्म लाइफ ऑफ पाई को तो डिफरेंट कैटेगरी में 4 ऑस्कर मिल गए. मगर इस मूवी का इंडियन कनेक्शन जयश्री रामनाथ ऑस्कर नहीं जीत पाईं.
एडली ने जीता सबका दिल
ब्रिटिश की इस सिंगर ने जेम्स बांड के थीम सांग स्काई फॉल को जिस अंदाज में गाया उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया. एडली ने ऑस्कर की ओपनिंग सेरेमनी में भी इस सांग के साथ परफॉर्मेंस दी थी. ब्रिटेन की रहने वाली 24 साल की एडली सिंगर, राइटर और म्जूजिशियन हैं. स्काईफाल की रिकॉर्डिंग से पहले उन्होंने अपने वोकलकॉर्ड की सर्जरी कराई थी. उन्हें अपने दूसरे ही एलबम '21' के लिए 6 ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुके हैं.
British singer Adele won the Oscar Award for her soulful rendition of James Bond theme Skyfall
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk