अधिकांश जज और कर्मचारी शाम 5 बजे चले गए
मुंबई (प्रेट्र)। बांबे हाई कोर्ट में जस्टिस शाहरुख जे कथावाला ने शनिवार से गर्मी की छुट्टी पड़ने से पहले शुक्रवार रात में भी सुनवाई करने का फैसला लिया। शुक्रवार को दिन में हमेशा की तरह हाई कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई और सामान्य दिनों की तरह अधिकांश जज और कर्मचारी शाम 5 बजे अपने-अपने घरों के लिर रवाना हो गए। इस दौरान जस्टिस शाहरुख जे कथावाला ने सुनवाई जारी रखने का फैसला लिया।
छुट्टियों से पहले 100 से ज्यादा केस निपटा लिए
जस्टिस शाहरुख जे कथावाला सुबह साढ़े तीन बजे तक सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट रूम वरिष्ठ वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने सुनवाई के अलावा कई मामलों की याचिकाओं पर भी जरूरी निर्देश दिए। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद साफ था कि वे गर्मी की छुट्टियों से पहले महत्वपूर्ण और अधिक से अधिक मामलों को निपटाना चाहते थे। उन्होंने छुट्टियों से पहले 100 से ज्यादा केस निपटा लिए हैं।
वह बेहद धैर्यपूवक से बातें सुनकर आदेश दे रहे थे
जस्टिस कथावाला के इस कदम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। एक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण समदानी ने बताया कि उनका मामला सबसे आखिरी में था। इस दौरान जस्टिस शाहरुख जे कथावाला बेहद धैर्यपूवक से बातें सुनकर आदेश दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खास बात तो यह है कि जस्टिस कथावाला वह दूसरे दिन बिल्कुल फ्रेश दिख रहे थे। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उन्होंने देर रात तक सुनवाई की है।
दो हफ्ते पहले भी आधी रात तक की थी सुनवाई
वहीं जस्टिस कथावाला ने सुबह साढ़े तीन बजे तक पहली बार सुनवाई की लेकिन अभी उन्होंने दो हफ्ते पहले भी अपने चैंबर में आधी रात तक मामलों की सुनवाई की थी। खास बात तो यह है कि सामान्य दिनों में वह दूसरे जस्टिस के मुकाबले ज्यादा समय देते हैं। वह करीब एक घंटा पहले सुबह 10 बजे अदालती कार्यवाही शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं वह शाम पांच बजे के बाद भी सुनवाई करते रहते हैं।
AMU विवाद पर अब पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया ट्वीट कहा 'शर्मनाक', अलीगढ़ में बंद हुई इंटरनेट सेवाएं
National News inextlive from India News Desk