धमाके से उड़ सकता है पूरा प्लेन
एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक ब्रेस्ट में छिपाए गए बम में एक खास प्रकार का लिक्विड मिलाते ही धमाका हो जाता है. धमाका इतना जोरदार होता है कि इससे एक पूरा प्लेन उड़ाया जा सकता है. एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सतर्क रहें क्योंकि कुछ सुसाइड बॉम्बर्स अपने ब्रेस्ट में एक्सप्लोसिव छिपा कर धमाका कर सकती हैं.
छुट्टियों का टाइम, भीड़ ज्यादा
इस समय छुट्टियों का टाइम चल रहा है. एयरपोर्ट पर भीड़ ज्यादा है. केमेस्ट्री का स्टूडेंट रहा अल कायदा का एक मेंबर इब्राहिम अल असीरी ने ऐसा बम बनाया है जिसका सिक्योरिटी चेक के दौरान पता नहीं चलता. यह बम एक्सपर्ट बहुत ही खतरनाक आतंकी है. इसने बड़ी कुशलता से शरीर के अंदर बम इंप्लांट करने की तकनीक खोज निकाली है. फिलहाल हम हाई अलर्ट पर हैं.
International News inextlive from World News Desk