क्या है जानकारी
पुलिस ने बताया कि राजधानी के करादह जिले में अल मुबारक मस्जिद के पास दोपहर की नमाज के बाद विस्फोटक से लदी एक कार में अचानक विस्फोट हो गया. इस हमले में नौ लोग मारे गए और 18 घायल हो गए.
अन्य इलाकों में भी हुई ऐसी घटना
नहरावां शहर में और बाया शहर में बाजारों में ऐसे ही विस्फोटक से लदे वाहनों के फटने से 9 लोग मारे गए और 23 घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, बगदाद के दक्षिण में महमूदिया शहर में विस्फोटक से लदी कार में विस्फोट से तीन लोग मारे गए और 10 घायल हो गए.
बंदूक की दुकान के पास भी हुआ धमाका
प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जमाल ताहिर बाकर ने बताया कि इराक की राजधानी के उत्तरी शहर किरकुक के उत्तर में बंदूक की एक दुकान के पास खड़ी, विस्फोटक से लदी मोटरसाइकिल में विस्फोट से 10 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk