सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि राजधानी काहिरा के उत्तर में नील नदी के डेल्टा में बसे शहर मंसूरा में हुए जबर्दस्त विस्फोट के कारण इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार घायलों में प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख भी शामिल हैं. उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका किस कारण हुआ लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यह कार बम विस्फोट था.
मिस्र की समाचार एजेंसी मिना के अनुसार अभी तक किसी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अंतरिम प्रधानमंत्री हाज़ेम बेबलावी ने मुस्लिम ब्रदरहुड को चरमपंथी संगठन बताया है.
अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका डकाहलिया प्रांत की राजधानी मनसूरा में मंगलवार तड़के एक बजकर दस मिनट पर हुआ.
धमाका
रिपोर्टों के मुताबिक़ धमाका इतना जबर्दस्त था कि इससे आसपास की इमारतों के शीशे चटक गए और इसकी गूंज 20 किमी दूर तक सुनाई दी.
जुलाई में सेना के इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को अपदस्थ करने के बाद से चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ हमले तेज़ कर दिए हैं.
मोर्सी के समर्थक लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए देश के पहले राष्ट्रपति मोर्सी की जेल से रिहाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मुस्लिम ब्रदरहुड के 2000 से अधिक सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें से 450 ने अपने साथ हो रहे कथित अमानवीय व्यवहार के ख़िलाफ़ सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
मोर्सी के ख़िलाफ़ तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से एक मामले में चार नवंबर को सुनवाई शुरू हुई थी लेकिन इसे आठ जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था.
International News inextlive from World News Desk