ऋषि कपूर
1973 में फिल्म 'बॉबी' से पॉपुलैरिटी की ऊंचाई छूनी शुरू की ऋषि कपूर ने। 1973 से 2000 तक फिल्म सबसे ज्यादा रोमैंटिक फिल्मों में नंबर वन रही। इनके अलावा 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'हम किसी से कम नहीं', 1982 में आई 'प्रेम रोग', 1986 में आई 'नगीना' और 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों को कई अवॉर्ड्स मिले। इसी के साथ फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए ऋषि कपूर को भी कई फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले।
टोटल अवॉर्ड : 4
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड : 1
इसके अलावा अन्य कैटेगरी में कई अवॉर्ड मिले
देव आनंद
बॉलीवुड की 110 फिल्मों में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर देव आनंद। इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर हुए देव आनंद। 1956 में रिलीज हुई फिल्म 'सीआईडी', 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'गाइड', 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' इनमें से खास रहीं।
टोटल अवॉर्ड : 4
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड : 2
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट फिल्म, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
रणबीर कपूर
कपूर खानदार की चौथी पीढ़ी के चिराग रणबीर कपूर। 2007 में फिल्म 'सावरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रणबीर की 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वेक अप सिड' ब्लॉकबस्टर हिट हुई। इसके बाद 2011 में आई फिल्म 'रॉक स्टार' और 2012 में आई फिल्म 'बर्फी' को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
टोटल अवॉर्ड : 5
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड : 2
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट न्यूकमर मेल, बेस्ट एक्टर - क्रिटिक्स।
पढ़ें इसे भी : Filmfare Awards 2017 : शाहरुख से लेकर सलमान तक सब हैं नॉमिनेट, कौन जीतेगा अवार्ड?
राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी। सभी फिल्मों में इनकी भूमिका हमेशा-हमेशा के लिए यादगार हो गई। 1969 से 1971 तक तो इनकी फिल्में लगातार हिट रहीं। 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'आराधना', 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद', 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'बावर्ची' को तो लोगों ने बहुत पसंद किया।
टोटल अवॉर्ड : 5
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड : 3
अन्य अवॉर्ड्स : फिल्म फेयर स्पेशल गेस्ट एक्टर अवॉर्ड, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
पढ़ें इसे भी : ट्वीट जिसने तोड़ी करन जौहर-काजोल की 25 बरस पुरानी दोस्ती
प्रियंका चोपड़ा :
मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं प्रियंका ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद 2008 में आई फिल्म 'फैशन', 2012 में 'बर्फी', 2014 में 'मैरी कॉम' से इन्होंने लगातार सफलता की जैसी सीरीज शुरू कर दी। 2015 में अमेरिकन नेटवर्क सीरीज 'क्वांटिको' में आकर तो जैसे इन्होंने अपने फैन्स को एक नया ही तोहफा दे दिया। 2017 में ये एक बार फिर हॉलीवुड मूवी 'बेवॉच' में नजर आने वाली हैं।
टोटल अवॉर्ड : 5
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड : 1
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट डेब्यू फीमेल, बेस्ट एक्टर इन विलेन रोल, बेस्ट एक्ट्रेस -क्रिटिक्स, बेस्ट सपोर्टिं एक्ट्रेस
पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड सेलेब्स के शौक ही नहीं तलाक भी महंगे हैं, ऋतिक-सुजैन का तलाक 400 करोड़ का
नूतन :
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस 1960 से 1970 तक फिल्मों में लीड रोल प्ले करने वाली नूतन ने भी हिट फिल्मों की लाइन लगा दी। 1959 में आई फिल्म 'अनाड़ी', 1960 में आई 'सुजाता', 1963 में आई फिल्म 'बंदिनी' और 1978 में आई फिल्म 'मै तुलसी तेरे आंगन की' इनकी चंद जबरदस्त फिल्मों में से एक रही।
टोटल अवॉर्ड : 6
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड : 5
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा, डांसर और खूबसूरत मुस्कान की मल्लिका माधुरी दीक्षित भी इस कतार में पीछे नहीं हैं। न यकीन हो तो 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'राम लखन', 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'साजन', 1993 में आई फिल्म 'खलनायक', 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' और 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' को ही देख लीजिए।
टोटल अवॉर्ड : 6
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड : 4
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने का अवॉर्ड
काजोल
1993 में फिल्म 'बाजीगर' से दर्शकों के दिलों में उतरने वाली एक्ट्रेस काजोल। एक के बाद एक हिट फिल्म देकर इन्होंने खुद को अपने फैन्स के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए उतार लिया। 1998 में इनकी फिल्म 'कुछ-कुछ होता है', 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 2001 में आई फिल्म 'फना' और 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इज खान' में इनकी एक्टिंग दर्शकों को हमेशा-हमेशा याद रहेगी।
शाहरुख खान
छोटे पर्दे से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज इंडस्ट्री के किंग खान बन चुके हैं। 1995 में इनकी फिल्म 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' ने मुंबई समेत इंडिया के कई सिनेमाघरों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। 2016 में फोर्ब्स ने इन्हें बेस्ट एक्टर के लिए 8वें रैंक पर जगह दी।
टोटल अवॉर्ड : 14
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड : 8
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट न्यूकमर, बेस्ट विलेन, बेस्ट परफॉर्मर क्रिटिक, बेस्ट एक्टर क्रिटिक, पावर अवॉर्ड
आमिर खान
1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू के साथ ही धमाल मचा देने वाली इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इस लिस्ट में भला कैसे भूला जा सकता है। 1990 में फिल्म 'दिल', 1996 में फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी', 2000 में 'लगान', 2007 में 'तारे जीमन पर', 2009 में 'थ्री इडियट्स' और 2014 में फिल्म 'पीके' के साथ इन्होंने बॉलीवुड को एक अलग ही रंग में रंग दिया।
टोटल अवॉर्ड : 7
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड : 3
अन्य अवॉर्ड्स : बेस्ट न्यूकमर, बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के मेगास्टार बिग बी। इंडस्ट्री को 180 बेहतरीन फिल्में देने वाले बिग बी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि हिंदी सिनेमा में ये वो सितारा है, जिसने न सिर्फ बतौर एक्टर काम किया, बल्कि ये टेलीविजन प्रेजेंटर, प्लेबैक सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी काफी फेमस हो चुके हैं।
टोटल अवॉर्ड : 15
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड : 6
अन्य अवॉर्ड : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम, बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स, पावर अवॉर्ड, हिंदी सिनेमा में 40 साल पूरे करने का अवॉर्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk