कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shekhar Ravjiani Lost Voice: वोकल कॉर्ड पैरालिसिस से अपनी आवाज खो चुके थे शेखर रवजियानी, 2 साल बाद पोस्ट शेयर कर किया खुलासा। अच्छा एक सिंगर के लिए सबसे इंपॉर्टेंट क्या होता है। उसकी आवाज.... लेकिन अगर वो ही चली जाए तो???? फिर क्या??? जी हां, रिसेंटली बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजियानी ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को शॅाक कर दिया है। शेखर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दुनिया तो बताया है कि 2 साल पहले उनकी आवाज चली गई थी। दरअसल, उन्हें वोकल कॉर्ड पैरालिसिस हो गया था। उन्होनें अपने पोस्ट में लिखा कि, 'मैं कुछ ऐसा बता रहा हूं, जिसके बारे में आज से पहले कभी बात नहीं की। 2 साल पहले मैंने अपनी आवाज खो दी थी।'
View this post on Instagram
'अब पहले से भी ज्यादा अच्छा गा सकता हूं'
शेखर ने आगे कहा कि, 'मैं बर्बाद हो गया था, ईमानदारी से कहूं तो मैंने उम्मीद खो दी थी, मुझे लगता था कि मैं फिर कभी नहीं गा पाऊंगा। मेरी फैमिली चिंता में थी, उन सभी को परेशान देखकर मैं भी खुश नहीं था। मैंने बहुत प्रार्थना की। और काम करना बंद नहीं किया। मैं कोशिश करता रहा, खुद को पुश करता रहा। इसी बीच जेरेमी ने मुझे एक फरिश्ते से मिलवाया, जो थीं फरिश्ता डॉ. एरिन वॉल्श। मेरी आवाज फट गई थीं। जिस वजह से मुझे अपनी आवाज से नफरत होने लगी थी। लेकिन एरिन वॉल्श लगातार मेरी आवाज ठीक करने की कोशिश करती रहीं। वहीं, तमाम कोशिशों के बाद कुछ हफ्तों में मेरी आवाज नॉर्मल हो गई। मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और अब पहले से भी ज्यादा अच्छा गा सकता हूं।'
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk