कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood News: हिस्टॉरिकल फैक्ट्स पर कोई फिल्म बने और उसपर कोई कंट्रोवर्सी न हो ऐसा तो हो ही नही सकता। रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' वीर सावरकर की लाइफ पर बेस्ड है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, लेकिन टीजर के शुरुआती सेकंड की टैगलाइन से कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने जमकर विरोध किया। स्वतंत्र वीर सावरकर के अलावा भी कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में है जो रिलीज के पहले और रिलीज के बाद कर विवादों में घिरी रहीं।
1. द केरेला स्टोरी
हाल ही में रिलीज फिल्म द केरेला स्टोरी ने हर किसी के रोंगटे खड़े दिए। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हंगामा खड़ा हो गया था, जो रिलीज के लगभग एक महीने बाद तक जारी है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे 32000 लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लामिक-लव जिहाद का शिकार बनाया गया। यही नही इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया।
View this post on Instagram
2. द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी पंडितों के हत्याकांड पर आधारित है। मुस्लिम समुदाय ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। जिस पर जमकर विवाद हुआ था।
View this post on Instagram
3. पद्मावत
फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान की करणी सेना ने आरोप लगाया था कि संजय लीला फिल्म में भंसाली अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती की लव स्टोरी दिखाकर राजपूत समुदाय का अपमान कर रहे है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी करणी सेना ने भंसाली हमला किया। साथ ही जगह-जगह तोड़फोड़ करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
4. उड़ता पंजाब
नशे पर आधारित इस फिल्म 'उड़ता पंजाब' की रिलीज पर बैन लगाते हुए सेंसर बोर्ड ने कहा था कि ये फिल्म पंजाब की इमेज को नुकसान पहुंचा सकती है।
Milna Hain Tommy Singh se ? #UdtaShahid #UdtaPunjab pic.twitter.com/isSxlL50hQ
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 12, 2016
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk